इन राशि वालों पर चल रही है आखिरी ढैय्या, मेहनत से शनि बनाएंगे कुंदन
मकर राशि वालों पर शनि की आखिरी ढैय्या चल रही है तो उनको अधिक मेहनत करने की जरूरत है. इस दौरान बिना समय व्यर्थ किए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. शनि देव भी आपसे बहुत काम कराएंगे, तभी तो भट्टी में तपकर सोना निकलेगा.