सांप-बिच्छु और भूत-प्रेत हो गए बाराती! राख से नहाए महादेव की इस अंदाज में निकली बारात!
Oct 21, 2023, 21:42 PM IST
Shiv Barat 2023: भगवान शिव की बारात के किस्से लोग काफी सुनते हैं लेकिन कम लोग ही इसे देख पाते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को तेजी से लुभा रहा है जिसमें भगवान शिव की बारात निकाली जा रही है. इस दौरान शिव जी का रूप लिए कलाकार के ऊपर कई सांप हैं. शिव जी के बगल में माता पार्वती बैठी हुईं हैं और सभी भूत-प्रेत शिव जी की बारात में बाराती की भूमिका में हैं.