Jaya Kishori ने आखिर क्यों कहा सबमें होती है अच्छाई? पहले कभी नहीं सुनी होगी ऐसी बात
Oct 20, 2023, 03:48 AM IST
Jaya Kishori के रील्स अक्सर सोशल मीडिया के समंदर में तैरते हुए दिखाई देते हैं. इन दिनों जया किशोरी का एक रील लोगों का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है जिसमें जया किशोरी बता रही हैं कि सभी लोगों में अच्छाई होती है लेकिन उनको ये बात पता नहीं होती है और जब यही बात लोग मंचों से सुनते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है.