Saptahik Rashifal 17 to 23 April 2023: अप्रैल 2023 का नया सप्ताह कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. इस हफ्ते की शुरुआत सोम प्रदोष व्रत से हो रही है, वहीं आने वाले दिनों में सूर्य ग्रहण और अक्षय तृतीया जैसे खास मौके भी पड़ेंगे. इतने सारे विशेष मौकों से सजा यह सप्‍ताह कुछ राशि वालों की किस्‍मत चमका सकता है. आइए जानते हैं साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार ये हफ्ता (17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023) किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सप्‍ताह की लकी राशियां 


वृष राशि- वृष राशि वालों को यह सप्‍ताह कार्यक्षेत्र में उन्नति करने के अवसर देगा. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. निवेश से लाभ हो सकता है. दोस्‍तों का साथ मिलेगा. जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. 
शुभ रंग- सफेद


मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है. पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी. जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. यदि सोच-समझकर काम करें तो सफलता मिलना तय है. निवेश से लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ ज्यादा समय बिताएंगे. 
शुभ रंग- हरा


कन्या राशि- कन्या राशि वालों को सह सप्‍ताह धन लाभ कराएगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. मेहनत का अच्‍छा फल मिलेगा. रिश्‍ते बेहतर होंगे. आमदनी बढ़ सकती है. 
शुभ रंग- केसरिया


वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों को करियर में सफलता मिलेगी. काम पर अपना फोकस बनाएं रखें. यदि धैर्य और शांति से काम लेंगे तो हर मुश्किल से निपट लेंगे. अपने सहयोगियों और परिवारजनों की बात मानें. यात्रा से लाभ के योग बन रहे हैं. 
शुभ रंग- बादामी


मीन राशि- मीन राशि वालों को धन लाभ होने के प्रबल योग हैं. योजना बनाकर काम करेंगे तो सफलता जरूर प्राप्त होगी. लंबी दूरी की यात्रा टालें. व्‍यवहार में विनम्रता रखेंगे तो समय बहुत कुछ देकर जाएगा. 
शुभ रंग- पीला


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)