साप्ताहिक अंक राशिफल: बर्थ डेट से जानें कैसा बीतेगा आपका ये सप्ताह, मिलेगी सफलता या होंगे निराश?
Weekly Numerology in Hindi: नवंबर का आखिरी सप्ताह कुछ खास तारीखों में जन्मे लोगों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार ये जातक उपलब्धियां हासिल करेंगे.
Weekly Horoscope Numerology Prediction in Hindi: अंक ज्योतिष में जन्म तारीख के अंकों के जोड़ से मूलांक निकाला जाता है. फिर मूलांक के आधार भविष्यफल या राशिफल बताया जाता है. आइए जानते हैं न्यूमेरोलॉजी या अंक ज्योतिष के अनुसार नवंबर का आखिरी सप्ताह (21 से 27 नवंबर 2022) 1 से 9 तक के मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा.
मूलांक 1 : विरोधी परास्त होंगे. अब तक जिन कामों में असफलता मिल रही थी, अब वे सफल होने लगेंगे. लेकिन इमोशनल होने से बचें, वरना बड़ी हानि उठानी पड़ सकती है. सप्ताह के आखिरी 3 दिन शुभ रहेंगे. कला-साहित्य से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है. मौसमी बीमारी हो सकती है.
मूलांक 2 : वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. परिजनों के सहयोग से सारे काम पूरे हो जाएंगे. काफी समय के बाद मानसिक राहत महसूस करेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बड़े मसले हल होंगे. प्रगति करेंगे.
मूलांक 3 : अपने विचारों को लेकर स्पष्टता रखें. इससे आपके काम जल्दी-जल्दी पूरे होंगे. हालांकि आपकी जिद कुछ लोगों को नाराज कर सकती है. लेकिन आपकी योग्यता और क्षमता के आगे सब नतमस्त रहेंगे. राजनेताओं और मीडियाकर्मियों के लिए यह सप्ताह बेचैनी भरा रहेगा.
मूलांक 4 : तनाव दूर होगा. दूरदर्शिता और चिंतन से भविष्य के अहम फैसले ले पाएंगे. मानसिक शांति का आनंद लेंगे. आर्थिक लिहाज से भी समय अच्छा है. बड़े मसले सुलझेंगे. पेट संबंधी समस्या हो सकती है.
मूलांक 5 : आत्मशक्ति के बल पर घर बैठे महत्वपूर्ण काम निपटा लेंगे. अविवाहित लोग सतर्क रहें, लव पार्टनर के साथ समस्या हो सकती है. बेवजह की बहस न करें, विवाद बढ़ सकता है. मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है.
मूलांक 6 : व्यापारियों के लिए सप्ताह शुभ है. वहीं नौकरी करने वालों को मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं. बिना देखे किसी कागज पर साइन न करें. इंफेक्शन संबंधी समस्या हो सकती है. डार्क ब्लू कलर शुभ रहेगा.
मूलांक 7 : धोखा मिल सकता है. हालांकि आपको किसी विशेष काम में मदद मिलने से राहत महसूस करेंगे. अनावश्यक खर्च न करें. विवाह के इच्छुक लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखें. हरा रंग शुभ रहेगा.
मूलांक 8 : कल्पनाओं के आधार पर निर्णय न लें. ना ही किसी के दबाव या प्रभाव में आकर फैसले न लें. बिना देखभाल के किसी दस्तावेज पर साइन न करें. शनिवार के दिन विशेष तौर पर सतर्क रहें.
मूलांक 9 : सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. सारे अटके हुए काम तेजी से निपटाएंगे. प्रेम जीवन बहुत अच्छा रहेगा. विवाहित लोगों के लिए भी समय अच्छा है. व्यापार में लाभ मिलेगा. नौकरी में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)