Tarot Saptahik Rashifal : साप्‍ताहिक राशिफल के जरिए जाना जा सकता है कि सभी 12 राशि वालों के लिए आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे. 24 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक की बात करें तो यह समय कुछ राशि वालों को धन लाभ भी कराएगा और नौकरी-व्‍यापार में उन्‍नति भी कराएगा. आइए जानते हैं कि आने वाला सप्‍ताह सभी 12 राशि वालों के लिए क्‍या लेकर आने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि - मेष राशि वालों के परिवार में खुशियों वाला समय रहेगा. आप अपनों के बीच अच्‍छा समय बिताएंगे. आय बढ़ेगी. माता को कष्‍ट हो सकता है. नई योजनाओं पर काम करेंगे. 


वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले अपने पार्टनर का अटेंशन पाने की इच्‍छा रखेंगे. हालांकि आप काफी व्‍यस्‍त रहेंगे. आपकी या परिवार में किसी की सेहत खराब हो सकती है. जो लोग सिंगल हैं उनकी जल्द शादी तय हो सकती है.


मिथुन राशि- आपके घर के लिए यह समय कुछ खास अच्‍छा नहीं दिख रहा है. तनाव या बहस हो सकती है. संभलकर रहें. अपनी सेहत का ध्‍यान रखें, स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ सकता है. 


कर्क राशि- कर्क राशि वाले जातकों को भी इस हफ्ते संबंधों-रिश्‍तों में समस्‍याएं झेलनी पड़ सकती है. बेहतर होगा कोई फैसला इस समय ना लें और थोड़े समय के लिए टालें. आप आत्‍मविश्‍वास में कमी महसूस कर सकते हैं. 


सिंह राशि- इस सप्ताह सिंह राशि वाले गुस्‍से में रहेंगे. अपनी आक्रामकता पर काबू रखें. साथ ही समय पर काम निपटा लें. आपके सहकर्मियों से संबंध बिगड़ सकते हैं. 


कन्या राशि- कन्या राशि वाले अपना ज्‍यादातर समय पारिवारिक मुद्दों को सुलझाने में बिताते रहेंगे. शॉर्टकट का सहारा ना लें. परिवार के सदस्‍यों से बेवजह ना उलझें. 


तुला राशि- तुला राशि वालों को काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत है क्‍योंकि इस हफ्ते काम का बोझ ज्यादा रहेगा. आर्थिक लिहाज से यह सप्‍ताह सामान्‍य रहेगा. 


वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लोग इस हफ्ते रिलैक्स मूड में रहेंगे. वे ज्‍यादातर समय मौज-मस्ती और शॉपिंग में बिताएंगे. दोस्तों से मिलेंगे. धन लाभ होगा. आपके हाथ कोई अच्‍छा मौका लग सकता है. 


धनु राशि- इस सप्ताह धनु राशि वाले नई योजलाओं पर काम करने की कोशिश करेंगे लेकिन मनमुताबिक सफलता नहीं मिलेगी. वाणी पर संयम रखें. आक्रामक रह सकते हैं. 


मकर राशि- इस सप्ताह मकर राशि वाले काम को लेकर तनाव महसूस कर सकते हैं. साथ ही चिड़चिड़ापन और खोया हुआ भी महसूस कर सकते हैं. बेहतर होगा कि दूसरों के मामले में ना पड़ें और अपने अधूरे काम निपटाएं. 


कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले इस हफ्ते आराम के मूड में रहेंगे, जबकि स्थितियां पक्ष में नहीं रहेंगी. सप्‍ताह गुजरने के साथ समय बेहतर होगा और आप राहत की सांस लेंगे. 


मीन राशि- मीन राशि वाले यात्रा करने या बाहर घूमने की योजना बनाएंगे. लोग आपकी आलोचना कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप जीवन को लेकर व्‍यवहारिक नजरिया अपनाएं. धन लाभ होने के योग हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)