Spiritual Meaning of Dreams: ज्योतिष शास्त्र में सपनों को संकेतों के रूप में देखा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि ये संकेत हमारे जीवन में होने वाली किसी घटना की ओर इशारा करते हैं. हम आपको बताएंगे कि किस तरह के सपनों के क्या मतलब ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपनों में डूबता सूरज


ज्योतिष विज्ञान में डूबते हुए सूरज का सपना अच्छा नहीं माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति सपने में सूर्यास्त देखता है तो यह उसके जीवन में आने वाली किसी बड़ी और अशुभ घटना की ओर इशारा करता है. ऐसे सपने विनाशकारी प्रभाव दिखाते हैं. यदि इंसान खुद को चारों ओर डूबे अंधेरे में देखता है तो इसका मतलब ये है कि उसके जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है. सभी चुनौतियों के बीच ये एक अवसर है कि आप खुद को संभाल लें.


चकरी के चक्कर लगाना


ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि चकरी के चारों ओर घूमने का सपना यदि आप बार-बार देखते हैं तो जल्द आपके जीवन में कोई बड़ी विनाशकारी घटना आने वाली हैं. ऐसा भी हो सकता है कि आपका कोई दुश्मन जल्द ही आपको कोई बड़ी हानि पहुंचाने वाला है. ऐसे सपने यदि आप देख रहे हैं तो आप खुद को सावधान रखें और आसानी से लोगों पर भरोसा ना करें. 


भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा पर जाकर खत्म


यदि आपके हाथ की भाग्य रेखा जीवन रेखा से आगे बढ़ते हुए मस्तिष्क रेखा पर जाकर खत्म होती है. इस पर ज्योतिषों का कहना है कि ये दुर्भाग्य को घर में बुलाने जैसा है. ऐसे जातक जोश में आकर नौकरी छोड़ देते हैं और फिर हाथ मलने के सिवा इनके पास कुछ नहीं बचता है. इन जातकों का 35वां साल जीवन में कोई बड़ा निर्णायक मोड़ लेकर आता है. अगर चीजें सामान्य नहीं हुई तो ये जीवनभर भटकते रहते हैं. इनके जीवन में कर्म ही प्रधान होता है.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नम्बर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर