Benefits of Salt Vastu Tips: आपकी कड़ी मेहनत के बावजूद काम में सफलता नहीं मिलती है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी समस्याएं मुंह खोलकर खड़ी रहती हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र की माने तो आपके घर की रसोई में रखा नमक आपके जीवन का जायका अच्छा कर देगा. वास्तु शास्त्र के जानकार मानते हैं कि नमक उन तमाम समस्याओं को कम कर देगा जिनके लिए कोई रास्ता आपको नजर नहीं आता है. यहां कुछ खास उपाय बताए गए हैं जो आपके जीवन में खुशियों का दरवाजा फिर से खोल देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक तंगी से दिलाएगा मुक्ति 


यदि आप पैसे की कमी परेशान हैं या हाथ से फिजूल पैसा खर्च होता जा रहा है. दोनों ही समस्या को निदान के लिए वास्तु शास्त्र एक सरल और मारक उपाय बताया गया है. आपको बस इतना करना है कि एक शीशे के गिलास ने पानी लेकर उसमें नमक मिलाएं और घर के नैऋत्य कोण यानी दक्षिण पश्चिम कोने की ओर रख दें. बस इस बात का ध्यान रखें कि जहां गिलास रखा हो वहां एक लाल बल्ब लगा दें. पानी के खत्म होने पर फिर से पानी भरकर रख दें. यह तरीका आर्थिक समस्या से आपको छुटकारा दिलाएगा. 


बाथरूम में रखें नमक, मिलेगा ये लाभ


वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि अगर घर ने बाथरूम से जुड़ा कोई वास्तु दोष है तो क्रिस्टल नमक को एक कटोरी में रखें. ये करते वक्त बस आपको इतना ध्यान रखना है कि जहां भी कटोरी रखें वहां आपका हाथ ना लगे. इसके साथ ही समय-समय पर नमक को बदलना ना भूलें.  


बिगड़े रिश्ते सुधारता है नमक


खाने में नमक ज्यादा हो जाए तो खाने का स्वाद खराब हो जाता है. लकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक का प्रयोग रिश्ते में मधुरता लाता है. बस आपको इतना करना है कि एक कटोरी में नमक लेकर अपने बेडरूम में रखें. ऐसा करने से रिश्तों सकारात्मकता आएगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें