नई दिल्ली : अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने गुरुवार को इंडियन मार्केट में नई बाइक लॉन्च की है. यह कंपनी की CB शाइन SP कम्यूटर मोटरसाइकिल है. होंडा टू-व्हीलर ने सीबी शाइन का अपडेटेड वर्जन सबसे पहले हाल ही में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था. कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं. यह होंडा की 125 सीसी बाइक है. होंडा की नई बाइक की कीमत की बात करें तो इसका शुरुआती ड्रम वेरिएंट की कीमत 62,032 रुपये है. वहीं इसके डिस्क वर्जन की कीमत 64,518 रुपये है. बाइक के सीबीएस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 66,508 रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉस्मेटिक चेंज किए गए
नई बाइक का मुकाबला बजाज की डिस्कवर से होने की उम्मीद की जा रही है. कंपनी की तरफ से इस बाइक में किए गए कॉस्मेटिक चेंज में नया टैंक डिजाइन और नए बॉडी डेकल्स दिए गए हैं. इसके अलावा होंडा की सीबी शाइन के नए वेरिएंट में अपडेट एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सिस्टम भी दिया गया है, जिसमें सर्विस का इंडीकेटर और क्लॉक मौजूद है.


10.30Nm की टॉर्क
बाइक का साइड पैनल, टेल सेक्शन और एलॉय व्हील्स कम्यूटर पहले जैसा ही है. होंडा CB शाइन SP में 124.73 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक का इंजन 7500 Rpm पर 10.16 bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.30Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. कंपनी ने बाइक के बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक दिए हैं. इसके अलावा बाइक डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी दिया गया है. बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.


Auto Expo में लॉन्च हुआ कंफर्ट ई-ऑटो, 80 KM का है माइलेज


एक्टिवा 5 G
इससे पहले होंडा ने ऑटो एक्सपो 2018 में ऐक्टिवा 5जी स्कूटर से पर्दा उठाया था. नए स्कूटर में कई सारे नए फीचर्स हैं और इसे मार्च के पहले हफ्ते में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. स्कूटर की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय ही किया जाएगा. डिजाइन की बात करें तो, होंडा ऐक्टिवा 5जी के साथ स्कूटर बाजार में अपना बेस मजबूत करने की कोशिश है. लोकप्रिय स्कूटर ब्रांड की पहचान को कायम रखते हुए कंपनी ने नए फीचर के साथ स्कूटर पेश किया है.


ये है हीरो की पहली एडवेंचर बाइक, पढ़िए कितनी दमदार है यह


स्कूटर के अगले हिस्से पर एक नई एलईडी हेडलैंप है जो दिन के समय में इंटीग्रेटेड एलईडी के साथ जलती रहती है. इसके अलावा क्रोम की गार्निशिंग भी देखी जा सकती है. स्कूटर में हमेशा की तरह 'ऐक्टिवा फैशन' को बरकरार रखते हुए एक ऑल-मेटल बॉडी दी गई है. बॉडी में 3डी प्रिंट भी है. ऐक्टिवा 5जी में एनालॉग-डिजिटल फंक्शन के साथ एक नए डिज़ाइन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, एक रियर हुक, मल्टीफंक्शन की स्लॉट जैसे फ़ीचर शामिल हैं. स्कूटर में सीट के नीचे स्टोरेज कंपार्टमेंट, एलईडी हेड लैंप और टेल लैंप भी हैं.


ऑटो से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें