2022 Bajaj Pulsar N160 Launch Price, Features & Specifications: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में नई पल्सर एन160 पेश कर दी है. यह एक 160cc नेकेड स्ट्रीट-फाइटर बाइक है. इसे उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर क्वार्टर-लीटर पल्सर मोटरसाइकिलें बनी हैं. ऑल-न्यू बजाज पल्सर N160 के सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है. यह कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन के मामले में यह पूरी तरह से पल्सर N250 जैसी दिखती है. मोटरसाइकिल में ट्विन एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन की सुरक्षा के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक एलईडी टेल लैंप दिया गया है. कलर ऑप्शन की बात करें तो सेगमेंट का पहला डुअल-चैनल ABS वेरिएंट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स


हालांकि, कम कीमत वाला सिंगल-चैनल ABS मॉडल कुल तीन रंगों- कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक में उपलब्ध होगा. पल्सर N160 में 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 15.7 bhp पावर और 14.6 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.


बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट-मोटरसाइकिल सारंग कनाडे ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “बीस साल पहले, पल्सर ने भारत में स्पोर्ट्स-मोटरसाइक्लिंग क्रांति का बीड़ा उठाया था. अब तक की सबसे बड़ी पल्सर, पल्सर 250 को अक्टूबर 2021 में नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था, जिसे ग्राहकों, लोगों और विशेषज्ञों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. हम नए प्लेटफॉर्म को 160cc सेगमेंट में विस्तारित करने के लिए उत्साहित हैं."


यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान


सारंग कनाडे ने कहा कि 'नई पल्सर N160 रोमांचक होने वाली है, शानदार स्ट्रीट राइडिंग अनुभव देने के लिए बनाई गई है.' बता दें कि बाजार में पल्सर एन160 का मुकाबला Hero Xtreme 160R, Yamaha FZ-S Fi V3.0, Suzuki Gixxer, Honda X-Blade और TVS Apache RTR 160 4V जैसी बाइक्स से होगा.


लाइव टीवी