Hyundai tuscon SUV Waiting time: हुंडई ने 10 अगस्त को भारत में 2022 Hyundai Tucson एसयूवी को लॉन्च किया है. इस एसयूवी में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. यही वजह है कि इस एसयूवी को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. लॉन्च होते ही यह गाड़ी 10 महीने की वेटिंग पर पहुंच गई है. रोचक बात यह है कि यह भारत में फिलहाल कंपनी की सबसे ज्यादा वेटिंग वाली गाड़ी बन गई है. कंपनी की योजना हर साल इस गाड़ी की 5000 यूनिट्स बेचने की है. हुंडई ने इस एसयूवी को 27.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है. इसका मुकाबला जीप कंपास और Citroen C5 Aircross जैसी गाड़ियों के साथ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद लगाती है ब्रेक, रडार का भी फीचर
नई टक्सन में हुंडई ने लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का फीचर दिया है. यह इस फीचर के साथ कंपनी की भारत में पहली कार है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर शामिल किए गए हैं. सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी, हिल-डिसेंट कंट्रोल और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक मिलते हैं. वाहनों को ट्रैक करने के लिए इसमें रडार भी दी गई है. 


दमदार इंजन
इंजन की बात करें तो नई हुंडई टक्सन में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं. पेट्रोल इंजन 156 पीएस की पावर और 192 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इसे जो छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. डीजल इंजन 186 पीएस की पावर और 416 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. डीजल वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है और यह तीन टेरेन मोड - सैंड, मड और स्नो भी प्रदान करता है.


कंपनी ने हुंडई टक्सन में ढेर सारे फीचर्स ऑफर किए हैं. इसमें 10.25 इंच का हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो  व एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है. इसमें 8 स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, डोर पॉकेट लाइटिंग और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर है.



ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर