2022 Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी ने 2022 ब्रेजा फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये से 14 लाख रुपये तक जाती है. मारुति ने नई ब्रेजा में तमाम बदलाव किए हैं. एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक बहुत कुछ बदल चुका है. 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट को पहली बार देखने पर हमने नोटिस किया कि इसके फ्रंट में एक नई तरह की ग्रिल दी गई है. यह पुरानी ब्रेजा से एकदम अलग है. हालांकि, फ्रेंट में क्रोम का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ है. इसके बावजूद नई ब्रेजा के फ्रंट को अग्रेसिव लुक देने की कोशिश की गई. यहां आपको डुअल प्रोजेक्टर एलईडी हैडलैंप्स मिल जाते हैं. हैडलैंप्स के ऊपर होरिजेंटल लाइन में इंडिकेटर और साइड से घूमकर नीचे तक जाती हुई डेटाइम रनिंग लाइट यानी डीआरएल मिल जीती है. इसके साथ ही आपको ओआरवीएम पर भी इंडिकेटर मिलेंगे. बंपर पर नीचे की ओर चलेंगे तो आपको एलईडी में फॉगलैंप मिल जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां आपको क्लैडिंग भी मिलती है. दरअसल, यह सिर्फ यहीं नहीं कार के चारों ओर आपको क्लैडिंग मिल जाती है. यहां क्योंकि इसमें 360 डिग्री कैमरा है तो आपको एक कैमरा सेटअप फ्रंट में भी मिल जाता है. इसके बाद साइड में चलेंगे तो आपको 16 इंच के नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील मिल जाते हैं. ओआरवीएम पर नीचे की ओर कैमरा सेटअप मिल जाएगा और ऊपर रूफ पर देखें तो आपको इसमें रूफ रेल मिल जाती है. गाड़ी में क्रोम का बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया है. इसके डोर हैंडल्स पर भी आपको क्रोम नहीं मिलता है. वहीं, कार के रियर पर आते हैं तो पहले ज्यादा पतले टेललैंप्स मिलेंगे, जो दो हिस्सों में बटे हुए हैं. आधे कार की साइड बॉडी पर हैं और आधे टेलगेट पर हैं. यहां आपको एलईडी में टेललैंप्स मिलते हैं, जिनके पास ग्लौसी फिनिश मिल जाता है.


रियर में आपको डीफॉगर, रियर वाइपर, इसके ठीक नीचे ब्रेजा की बड़ी बैजिंग और फिर इसके नीचे आपको रियर कैमरा यूनिट मिल जाती है. इसके नीचे बंपर पर आपको बड़ी सी क्लैडिंग मिल जाती है, जिसपर 4 पार्किंग सेंसर्स हैं, जो एक अच्छी बात है. फिर, इसके नीचे दोनों साइड में दो रिफ्लेक्टर मिल जाते हैं. इसके अलावा, स्किड प्लेट भी मिलती है. राइट साइड वाले टेललैंप के नीचे आपको स्मार्ट हाइब्रिड लिखा हुआ मिल जाता है. कार के अंदर अगर चलते हैं तो आपको फिट एंड फिनिश और मटेरियल क्वालिटी में ज्यादा अंतर नजर नहीं आएगी लेकिन पहले से बेहतर करने की कोशिश जरूर दिखेगी. 


पुरानी ब्रेजा के मुकाबले इसमें बड़ा 9 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल जाती है. इसके नीचे ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल एसी सहित कई बटन मिल जाते हैं. फिर और नीचे देखेंगे तो वायरलेस चार्जिंग पैड मिल जाता है. ड्राइवर सीट पर बैठेंगे तो स्टीयरिंग पर आपको क्रूज से लेकर तमाम अन्य कंट्रोल मिल जाएंगे. इसमें आपक टेलिस्कोपिक एडजेस्टमेंट वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग मिल जाता है. इसके अलावा, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा थी वह है इसकी इलेक्ट्रिक सनरूफ. यह भी आपको कार में मिल जाती है. इसके अलावा भी बहुत कुछ कार में है, वह इस वीडियो में जानिए.