2022 Volkswagen Virtus Price Vs Other Sedan Cars: फॉक्सवैगन वर्टस को आकर्षक शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो इसे अपने सेगमेंट में पहले से पैठ जमा चुकी सेडान कारों के साथ मुकाबला करने लायक बनाती है. इसकी शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपये है. इसके साथ ही, यह स्कोडा स्लाविया से ज्यादा महंगी हो जाती है. इतना ही नहीं, यह लाइनअप में दूसरी सबसे महंगी पेशकश भी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी अन्य मध्यम आकार की सेडान प्रतिद्वंद्वी कारों की तुलना में Volkwagen Virtus की कीमतें थोड़ी ज्यादा है. यहां यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह कीमतें शुरुआती हैं और समय के साथ इन्हें बढ़ाया भी जा सकता है. हालांकि, फॉक्सवैगन वर्टस अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी और सबसे अधिक फीचर-लोडेड सेडान में से एक है.


यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान


कीमतें


- Volkswagen Virtus - 11.21 लाख रुपये से 17.91 लाख रुपये तक
- Skoda Slavia- 10.99 लाख रुपये से 18.39 लाख रुपये तक
- Hyundai Verna- 9.40 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये तक
- Honda City- 11.46 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये तक
- Maruti Suzuki Ciaz- 8.99 लाख रुपये से 11.98 लाख रुपये तक


मारुति सुजुकी सियाज इस सेगमेंट की सबसे पुरानी लेकिन सबसे सस्ती सेडान है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 8.99 लाख रुपये से होती है. इसके बाद हुंडई वेरना है, जिसकी कीमत 9.40 लाख रुपये से शुरुआत होती है. इसके टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट के लिए कीमत बढ़कर 14.35 लाख रुपये हो जाती है.


यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स


हालांकि, स्कोडा स्लाविया की शुरुआती रेंज अधिक किफायती है, लेकिन जब हम वैरिएंट की सूची में ऊपर बढ़ते हैं  तो यह वर्टस की तुलना में काफी अधिक महंगी हो जाती है. हालांकि, फीचर्स कमोबेश दोनों में वही रहते हैं.