13 लाख की Ertiga पर भारी पड़ी 6.5 लाख की 7 सीटर कार, माइलेज देती 26KM पार
Best Selling 7 Seater: काफी समय से मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) बेस्ट सेलिंग 7 सीटर बनी हुई थी. हालांकि मई के बाद जून महीने में भी एक सस्ती 7 सीटर कार ने अर्टिगा को पछाड़ दिया और बेस्ट सेलिंग बन गई.
Car Sales In June 2023: जून महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. दूसरे पायदान पर मारुति स्विफ्ट और तीसरे पर हुंडई क्रेटा रही है. देश में सबसे ज्यादा डिमांड हैचबैक और एसयूवी के अलावा 7 सीटर कारों की है. काफी समय से मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) बेस्ट सेलिंग 7 सीटर बनी हुई थी. हालांकि मई के बाद जून महीने में भी एक सस्ती 7 सीटर कार ने अर्टिगा को पछाड़ दिया और बेस्ट सेलिंग बन गई. जहां अर्टिगा के टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको सिर्फ 6.5 लाख रुपये में मिल जाएगा.
जून महीने के रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी ईको (Maruti Eeco) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार बन गई है. जून महीने में इसकी बिक्री 9,354 यूनिट्स थी, जिससे यह ओवरऑल कारों की लिस्ट में 11वें पायदान पर रही है. जबकि दूसरी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार मारुति अर्टिगा रही है. इसकी जून महीने में 8,422 यूनिट्स बिकी हैं.
मारुति सुजुकी ईको की बढ़ती पसंद का कारण उसके वेरिएंट की आकर्षक कीमत है. अर्टिगा के टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको सिर्फ 6.5 लाख रुपये में मिल जाएगा. यह 6 और 7 सीटर के ऑप्शन प्रदान करती है. यह पेट्रोल और CNG वेरिएंट दोनों में उपलब्ध है.
इसमें 1.2 लीटर के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगा है जो 80.76 पीएस पावर और 104.4 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. इसके साथ CNG विकल्प भी उपलब्ध है, जिसमें इंजन 71.65 पीएस पावर और 95 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है. माइलेज के मामले में टूर वेरिएंट में पेट्रोल और CNG वेरिएंट दोनों में 20.20kmpl और 27.05km/kg का माइलेज होता है, जबकि पैसेंजर वेरिएंट में पेट्रोल और CNG वेरिएंट दोनों में 19.71kmpl और 26.78km/kg का माइलेज होता है.