Amazon की सेल्फ ड्राइविंग कार, ना स्टियरिंग है ना ड्राइविंग सीट, 4 लोग बैठाकर दौड़ पड़ती है
Self-driving car: कार में किसी भी तरह के स्टीयरिंग या पैडल की सुविधा नहीं है. इसमें एक साथ 4 पैसेंजर बैठ सकते हैं. ये यात्री आमने सामने 2-2 करके बैठ पाएंगे.
Amazon self driving car: दुनिया में अब सेल्फी ड्राइविंग कारों पर फोकस और जरूरत दोनों बढ़ गया है. दिग्गज कंपनी अमेजन ने इसी को ध्यान में रखते हुए 2020 में जोक्स (Zoox) नाम की कंपनी को खरीदा था. यह कंपनी सेल्फ ड्राइविंग कार रोबोटैक्सी (Robotaxi) पर काम कर रही है. इसे दिसंबर 2020 में पेश किया गया था. हाल ही में पहली बार इस कार को पब्लिक रोड पर टेस्ट किया गया है.
Zoox ने बताया कि 11 फरवरी को रोबोटैक्सी को कैलिफोर्निया के फोस्टर सिटी में कंपनी की एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग के बीच चलाकर देखा गया है और यह टेस्टिंग सफल रही है. इस सेल्फ-ड्राइविंग कार ने एक मील की दूरी तय की. खास बात है कि इस दौरान कार के भीतर कंपनी के कर्मचारियों को भी बैठाया गया था.
ज़ोक्स के अनुसार, रोबोटैक्सी को फुली ऑटोनोमस व्हीकल के रूप में बनाया गया है, और इसे किसी भी पहले से मौजूदा कारों के जरिए नहीं बनाया गया. कार में किसी भी तरह के स्टीयरिंग या पैडल की सुविधा नहीं है. इसमें एक साथ 4 पैसेंजर बैठ सकते हैं. ये यात्री आमने सामने 2-2 करके बैठ पाएंगे. इसमें दो बैटरी पैक दिए गए हैं, जिसमें सीटों के नीचे हैं.
एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 16 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है. कार की टॉप स्पीड 75 मील प्रति घंटा (120 kmph) है. हालांकि सिटी मार्ग पर यह 35 मील प्रति घंटे (56 Kmph) की टॉप स्पीड से संचालित होगी. कंपनी की योजना ऐप के जरिए इसकी सर्विस देने की है. इसकी शुरुआत सैन फ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया में भी) और लास वेगास (नेवादा) के शहरों में की जाएगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे