Kia Carens Police and Ambulance Version: ऑटो एक्सपो 2023 में किआ ने अपनी EV9 इलेक्ट्रिक SUV और KA4 को पेश किया. जहां किआ EV9 दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार (Biggest Electric Car) है, वहीं KA4 को भारत में किआ कार्निवल का न्यू जेनरेशन मॉडल बताया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी Kia Carens एमपीवी के दो पर्पज बिल्ट व्हीकल (PBV) वर्जन पेश किए. कंपनी ने अपनी कैरेंस का पुलिस कार और एक एंबुलेंस वर्जन पेश किया, जिसके फीचर्स जान आप इनोवा को भी भूल जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kia Carens Police Version
किआ कैरेंस पुलिस कार सफेद रंग की थीम में है, जिसके चारों ओर लाल और नीले रंग के डीकैल हैं. इस पर ग्राफिक्स के जरिए पुलिस लिखा गया है. खास बात है कि इसमें पुलिस को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी फीचर्स जोड़े गए हैं. जैसे इसमें ऊपर पुलिस की बत्ती लगी है, अंदर एक साइरन दिया गया है. साथ ही इसमें एक डैश कैम मिलता है, जो जरूरी घटनाओं को रिकॉर्ड कर लेता है. गाड़ी में फायर एक्सटिंग्विशर रखा है. इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और रिक्लाइनिंग सीट्स मिलती हैं. 


Kia Carens Ambulance Version
पुलिस कार की तरह इसमें भी सफेद कलर के साथ Ambulance वाले ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके चारों ओर पीले और लाल-थीम वाले डीकैल मिलते हैं. किआ ने कैरन एम्बुलेंस के अंदर पीछे वाली दो पंक्तियों को मोडिफाई किया है. इसमें एक स्ट्रेचर बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, और हेल्थ मॉनिटर दिया गया है. 



एंट्री-लेवल वेरिएंट पर आधारित
Kia Carens के एम्बुलेंस और पुलिस कार वर्जन एंट्री लेवल वेरिएंट पर आधारित नजर आते हैं. इनमें हैलोजन हेडलैंप और टेल लैंप, प्लास्टिक कैप के साथ स्टील व्हील और हेडलैंप के चारों ओर साटन सिल्वर गार्निश और फ्रंट बम्पर पर फ्रंट एयर डैम मिलता है. यहां, टर्न इंडिकेटर्स भी फ्रंट फेंडर पर लगे होते हैं, न कि ORVMs पर.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.