Auto Three Wheels Reasons: ऑटो रिक्शा में 3 पहिये ही क्यों होते हैं? उसमें कारों की तरह 4 पहिये क्यों नहीं लगाए जाते, कभी सोचा है आपने
Auto Three Wheels Reasons: क्या आपने कभी सोचा है कि ऑटो में 3 पहिये ही क्यों होते हैं. उसमें छोटी गाड़ियों की तरह 4 पहिये क्यों नहीं लगाए जाते हैं.
Why There Are Three Wheels In Auto: आप अक्सर ऑटो में बैठकर एक जगह से दूसरी जगह जाते होंगे. आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि ऑटो में 3 पहिये ही क्यों होते हैं. उसमें 4 पहिये क्यों नहीं लगाए गए, जबकि नैनो जैसी छोटी गाड़ी में फोर व्हीलर है. अगर ऑटो में 4 पहिये लगा दिए जाएं तो क्या होगा. ये ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब अधिकतर लोगों को पता नहीं होगा. लेकिन आप चिंता न करें, आज हम इस बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.
ऑटो में 3 पहिये लगे होने के कारण (Auto Three Wheels Reasons)
ऑटो का छोटा साइज
सबसे पहली बात तो ये जान लें कि ऑटो (Auto Three Wheels Reasons) को बड़ी सड़कों से लेकर छोटे गली-मोहल्लों में जाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका फ्रंट एरिया चौकोर के बजाय थोड़ा तिकोना टाइप रखा गया है, जिससे कहीं भी पार्क करने, तंग जगहों से गुजरने और चलाने में आसानी हो. यह सब काम तभी हो सकते थे, जब फ्रंट में केवल एक पहिया रखा जाता. यही वजह है कि ऑटो को चौपहिया के बजाय तिपहिया बनाया गया.
लागत कम करने के लिए
छोटी चौपहिया गाड़ियों की तुलना में ऑटो (Auto Three Wheels Reasons) कम खर्च में आ जाता है और इसकी मेनटिनेंस कोस्ट भी कम है. अगर ऑटो में 4 पहिये लगा दिए जाते तो फिर उनकी कीमत बढ़ जाती, जिससे वे आम आदमी की रेंज से बाहर हो जाते और उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट बनाने का सपना अधूरा ही रह जाता.
ईंधन बचाने में फायदा
ऑटो में तीन पहिये (Auto Three Wheels Reasons) होते हैं और अंदर का सारा हिस्सा खुला होता है. इसके चलते उनमें हवा का प्रतिरोध बहुत कम हो जाता है. जिससे उन्हें कम शक्ति में ही आसानी से आगे मूव करवाया जा सकता है. तिपहिये होने की वजह से उनमें ईंधन की खपत भी बहुत कम होती है.
आगे- पीछे मोड़ने में आसानी
संकरे इलाकों में आसानी से आगे-पीछे या दाहिने-बायें (Auto Three Wheels Reasons) मोड़ने के लिए ऑटो का अगला हिस्सा छोटा रखा गया और उसमें 2 के बजाय एक ही टायर रखा गया. जिससे वह बिना किसी दिक्कत के मूव कर सके. वहीं ऐसे संकरे इलाकों में चौपहिया होने की वजह से छोटी नैनो कार तक फंस जाती हैं.