Bajaj Pulsar Bike Rate: बजाज आटो कंपनी ने देश में अपनी बाइकों के दाम में बढ़ोत्तरी की है. इस बढ़ोतरी में कंपनी की पल्सर रेंज की कई बाइक शामिल हैं. 


पल्सर रेंज की बाइकों के बढ़े दाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आटो सेक्टर पर नजर रखने वाली bikewale की एक रिपोर्ट के मुताबिक पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 1,13,171 रुपये हो गई है. पहले इस वेरिएंट की कीमत 1,11,776 रुपये थी. पल्सर 180 के एक्स-शोरूम प्राइस अब 1,15,821 रुपये हो गए हैं. इस वेरियंट की कीमत पहले 1,14,554 रुपये थी. ये सारे हैदराबाद के एक्स-शोरूम प्राइस हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक बजाज पल्सर 150 Neon की कीमत अब 1,02,547 रुपये हो गई है. पहले इस वेरिएंट की कीमत 1,01,050 रुपये थी.  पल्सर 150 सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 1,09,402 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 108,134 रुपये थी. 


Pulsar RS200 के दाम में 3 हजार की बढ़ोतरी


Pulsar RS200 बाइक की कीमत अब 1,63,411 रुपये हो गई है. इससे पहले इस बाइक की कीमत 162,528 रुपये थी. Pulsar NS160 ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 1,19,418 रुपये हो गई है. पहले यह बाइक 1,16,435 रुपये में बिक रही थी. पल्सर NS200 की कीमत  1,32,378 रुपये से बढ़कर 1,35,642 रुपये हो गई है. Pulsar NS125 वेरिएंट की कीमत 1,00,717 रुपये से बढ़कर अब 1,01,139 रुपये ये हो गई है. 


ये भी पढ़ें- 21 kmpl से ज्यादा माइलेज, 9 लाख से सस्ती 7-सीटर, Ertiga की टेंशन बढ़ाएगी Carens


पल्सर 125 की बढ़ाई गई कीमत


पल्सर 125 स्पिल्ट सीट ड्रम वेरिएंट की कीमत 81,696 रुपये से बढ़कर अब 82,797 रुपये हो गई है. पल्सर 125 स्पिल्ट सीट डिस्क वेरिएंट की कीमत 85,427 रुपये से बढ़कर अब 86,528 रुपये हो गई है. 


बजाज पल्सर 125 Neon के ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 81,690 रुपये हो गई है. पहले इस वेरियंट की कीमत 80,589 रुपये थी. पल्सर 125 Neon के डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 83,674 रुपये हो गई है. पहले इस वेरिएंट की कीमत 82,470 रुपये थी. 


LIVE TV