Bajaj Blade Name Trademarked: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारियां कर रही है. जहां कंपनी ने पहले Pulsar Elan और Pulsar Eleganz नाम रजिस्टर कराए हैं, वहीं अब बजाज ब्लेड (Bajaj Blade) नाम का पेटेंट दर्ज कराया है. हालांकि नाम का पेटेंट कराने से ये पुख्ता नहीं होता कि इस नाम से इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया ही जाएगा, इसके अलावा कंपनी बहुत जल्द इस लाइनअप में नए वाहन लॉन्च करेगी इसकी संभावना भी बहुत कम है. अबतक ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बजाज ब्लेड नाम से कंपनी बाइक या स्कूटर या फिर इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी.


जल्द लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजाज ऑटो की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कंपनी लगातार इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टू-व्हीलर्स लॉन्च करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है. हाल ही में कंपनी ने कोलकाता में इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, इसके साथ बजाज देशभर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की पहुंच का दायरा बढ़ाने में लगी हुई है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के अलावा कंपनी बहुत जल्द मार्केट में बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारियां भी कर रही है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ महीने पहले ही भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.


ये भी पढ़ें : ऐसी दिखती है Honda की नई एडवेंचर मोटरसाइकिल, किसी भी रास्ते पर जाने से नहीं डरेगी बाइक


नई कम्यूटर बाइक भी हो सकती है ब्लेड


बजाज ने कुछ दिन पहले ही जानकारी दी थी कि नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को चेतक ब्रांड के अंतर्गत मार्केट में उतारा जाएगा. ऐसे में बजाज ब्लेड के इलेक्ट्रिक वाहन होने की संभावना बहुत कम हो जाती है. एक और संभावना ये है कि कंपनी इस नाम से नई रोजमर्रा के इस्तेमाल की मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. कंपनी फिलहाल कम्यूटर सेगमेंट में सीटी100 और प्लेटिना जैसी बाइक्स बेच रही है और ये दोनों बाइक्स बिक्री के मामले में दमदार प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसे में कंपनी नई बजाज ब्लेड नाम की मोटरसाइकिल को किफायती सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है.