Bajaj की मोटरसाइकिलों से रूठ गए लोग, खरीदने को नहीं तैयार!
Bikes: वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने गुरुवार को बताया कि नवंबर (2022) में उसकी बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत घटकर 3,06,552 इकाई पर आ गई. एक साल पहले समान अवधि यानी नवंबर 2021 में 3,79,276 वाहनों की बिक्री हुई थी.
Bajaj Bikes: वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने गुरुवार को बताया कि नवंबर (2022) में उसकी बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत घटकर 3,06,552 इकाई पर आ गई. एक साल पहले समान अवधि यानी नवंबर 2021 में 3,79,276 वाहनों की बिक्री हुई थी. कंपनी द्वारा शेयर बाजारों को दी जानकारी के अनुसार, घरेलू बाजार में कुल बिक्री 1,52,716 यूनिट की रही, जो पिछले साल के समान महीने में हुई 1,58,755 यूनिट की बिक्री के मुकाबले 4 फीसदी कम है. बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 30 फीसदी घटकर 1,53,836 यूनिट पर आ गया, जो पिछले साल समान महीने में 2,20,521 यूनिट था.
हाल ही में लॉन्च हुई नई Bajaj Pulsar P150
बजाज ऑटो ने हाल ही में नई Pulsar P150 लॉन्च की है. इसे दो वेरिएंट- सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क में लाया गया है. इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.16 लाख रुपये जबकि ट्विन-डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.19 लाख रुपये है. यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इसे 5 कलर ऑप्शन- रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक रेड, एबोनी ब्लैक ब्लू और एबोनी ब्लैक व्हाइट में लाया गया है.
पल्सर P150 में नया 149.68 सीसी इंजन (8,500rpm पर 14.5PS और 6,000rpm पर 13.5Nm आउटपुट) है. इसमें सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक है. इसके सिंगल-डिस्क वेरिएंट में सिंगल-पीस सीट होगी और सीटिंग में ज्यादा अपराइट पोजिशन मिलेगी. वहीं, ट्विन-डिस्क वेरिएंट में स्प्लिट-सीट मिलेगी. इसमें स्पोर्टियर राइडिंग पोजिशन मिलेगी.
Bajaj Pulsar P150 की सीट हाइट 790mm है, जो आम लंबाई वाले लोगों के लिए भी सही है. फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग के लिए USB सॉकेट मिलता है. बाइक में इन्फिनिटी डिस्प्ले भी मिलती है, जिसपर गियर इंडिकेटर, क्लॉक, फ्यूल इकॉनमी और डीटीई (डिस्टेंस टू एम्प्टी) जैसी जानकारी मिलती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.