Bajaj CT 125X Price, Specs, Features: बजाज ऑटो ने CT 125X को 71,345 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है. इससे यह भारत में सबसे सस्ती 125cc बाइक बन गई है. बजाज CT 110X की तुलना में नई बजाज CT 125X लगभग 5,000 महंगी है. बाइक को तीन रंगों- रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक में पेश किया गया है. बाजार में इसका मुकाबला होंडा शाइन और हीरो सुपर स्प्लेंडर से होगा, जिनकी कीमत क्रमशः 77,378 रुपये से 81,378 रुपये और 77,500 रुपये से 81,400 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम्यूटर मोटरसाइकिल में 124.4cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10.9PS पावर और 11Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. बजाज CT 125X के सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर है. इसमें CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड है. ब्रेकिंग के लिए निचले वेरिएंट में 130 मिमी फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. टॉप वेरिएंट में 240 मिमी डिस्क अप फ्रंट यूनिट मिलती है. बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. इसमें आग 80/100-17 और पीछे 100/90-17 ट्यूबलेस टायर मिलते हैं.


फीचर की बात करें तो CT 125X में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट और काउल पर LED DRL सेटअप मिलता है. बाइक की सीट की ऊंचाई और लंबाई क्रमश: 810mm और 700mm है. इसका व्हीलबेस 1285mm है. इसमें गोल हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर्स और बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स मिलते हैं.


गौरतलब है कि पुणे स्थित दोपहिया निर्माता ने एक नई 350cc बाइक का परीक्षण भी शुरू कर दिया है, जिसे ट्रायम्फ के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा. इस मॉडल को अगले साल किसी समय लॉन्च किया जा सकता है. यह 350cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर