Car Tips: मॉनसून में रहें सावधान! कार चलाने से पहले जरूर चेक कर लें यह सब चीजें
Car Care Tips: वैसे तो हमेशा ही कार की केयर करनी चाहिए लेकिन मॉनसून के मौसम में यह और ज्यादा जरूरी हो जाती है. मॉनसून में गीली सड़कों पर ड्राइविंग भी मुश्किल हो सकती है.
Car Tips For Mansoon: वैसे तो हमेशा ही कार की केयर करनी चाहिए लेकिन मॉनसून के मौसम में यह और ज्यादा जरूरी हो जाती है. मॉनसून में गीली सड़कों पर ड्राइविंग भी मुश्किल हो सकती है. ऐसे में कार की केयर और ड्राइविंग से जुड़े कुछ टिप्स आपके साथ साझा कर रहे हैं.
टायर मेंटेनेंस
बारिश में गीली सड़कें खतरनाक साबित हो सकती हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि कार की टायर्स में गहरे ट्रेड हों. अगर टायर ट्रेड घिस गए हैं तो अब समय आ गया कि आपको टायर बदलवा लेने चाहिए. कुल मिलाकर मॉनसून में कार के टायर्स चेक कर लें और जरूरत हो तो बदलाव लें.
विंडशील्ड वाइपर
बारिश में विंडशील्ड वाइपर काफी काम आते हैं. बारिश में बिना विंडशील्ड वाइपर के ड्राइविंग नहीं की जा सकती है क्योंकि वाइपर ही बारिश के पानी को विंडशील्ड से हटाते हैं और उसे साफ करते हैं. इसीलिए, अगर वाइपर की रबर डैमेज हो गई हो तो उसे चेक करके बदलवा लें या नए वाइपर्स लगवा लें.
लाइट्स
बारिश के मौसम में एक बार यह जरूर चेक कर लें कि लाइट्स सही से काम कर रही हैं या नहीं. दरअसल, काफी बार लाइट्स की हाउसिंग में बारिश का पानी भर जाता है, जिससे इनकी रौशनी कम हो जाती है. इसीलिए, सुनिश्चित करें कि ब्रेक लाइट, हेडलाइट, टेललाइट, टर्न इंडिकेटर के बल्ब पर्याप्त रौशनी कर रहे हों.
ब्रेक्स
ब्रेक्स बहुत जरूरी होते हैं. ब्रेक्स हमेशा सही होने चाहिए. अगर ब्रेक आवाज कर रहे हों या फिर ब्रेक पेडल बहुत टाइट या लूज हो गया हो तो इसे जल्दी सही करवा लें.
बैटरी
मॉनसून के दौरान बैटरी भी प्रभावित होती है. दरअसल, बारिश का पानी बैटरी में केमिकल बदलाव ला देता है. वहीं, बैटरी से कनेक्टेड वायर्स के लूज होने का भी खतरा होता है. ऐसे में मॉनसून से पहले बैटरी की स्थिति भी चेक करा लें.
यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें