Honda, TVS, Bajaj की नाक में दम! ये कंपनी अकेली कर रही राज! सबसे ज्यादा बाइक बेचीं
Best-Selling Two-Wheeler Company: दिसंबर 2022 के बिक्री चार्ट में सबसे आगे हीरो मोटोकॉर्प है, जिसने 3,81,365 यूनिट्स की बिक्री की है. इसकी बिक्री में 1.8 प्रतिशत की सालना वृद्धि दर्ज की गई है.
Best-Selling Two-Wheeler Brands: 2022 के आखिरी महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो कुछ दो दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने साल-दर-साल आधार पर सकारात्मक बिक्री वृद्धि दर्ज की जबकि नए लॉन्च करने के बावजूद भी कुछ दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई है. दिसंबर 2022 में देश में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री हीरो ने की है. चलिए, आपको देश में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली 5 कंपनियों के बारे में बताते हैं.
Hero MotoCorp
दिसंबर 2022 के बिक्री चार्ट में सबसे आगे हीरो मोटोकॉर्प है, जिसने 3,81,365 यूनिट्स की बिक्री की है. इसकी बिक्री में 1.8 प्रतिशत की सालना वृद्धि दर्ज की गई है. इसकी तुलना में हीरो मोटोक्रॉप ने दिसंबर 2021 में 3,74,485 यूनिट्स की बिक्री की थी.
Honda
दिसंबर 2022 में 2,33,151 यूनिट्स की बिक्री के साथ होंडा दूसरे नंबर पर रही है. इसके विपरीत, होंडा ने दिसंबर 2021 में 2,10,638 यूनिट्स की बिक्री की थी. यानी, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
TVS
दिसंबर 2022 के दौरान भारत में तीसरी सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी टीवीएस रही. कंपनी ने दिसंबर 2022 में 1,61,369 यूनिट्स की बिक्री की जबकि दिसंबर 2021 में 1,46,763 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसकी बिक्री में 10 प्रतिशत का उछाल है.
Bajaj
दिसंबर 2022 में बजाज चौथे स्थान पर रही है. इसकी बिक्री में 1.6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. बीते दिसंबर में कपनी ने कुल 1,25,525 यूनिट बेची हैं जबकि दिसंबर 2021 में 1,27,593 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
Royal Enfield
दिसंबर 2022 में पांचवीं सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड रही, इसने 59,821 यूनिट बेची हैं. लेकिन, इसकी बिक्री में 8.2 प्रतिशत की गिरावट आई है. रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2021 में 65,194 यूनिट बेची थीं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं