Best Mileage Electric Cars: खरीद डालें ये धांसू इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज करने पर दौड़ जाती हैं 450 किमी; कीमत भी हैं आपके बजट में
Best Electric Cars in India: अगर आप पेट्रोल-डीजल के बजाय कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको 5 शानदार विकल्प बताने जा रहे हैं. भारत की ये धांसू 5 इलेक्ट्रिक कारें एक बार चार्ज करने पर 450 किमी से ज्यादा दौड़ जाती हैं.
Affordable Electric Cars in India: पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की लगातार ऊंची कीमतों और सरकारों की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिए जाने की वजह से पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Best Electric Cars in India) की बिक्री में बूम आया है. अब गाड़ी खरीदने का इच्छुक हर व्यक्ति पेट्रोल-डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक कारों को लेने को प्राथमिकता दे रहा है. अगर आप भी परिवार के लिए नई कार की तलाश में हैं तो आज हम देश की उन टॉप- 5 अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों के बारे में आपको बताते हैं, जिन्हें आप अपने बजट में रहते हुए आसानी से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे 5 कारें कौन सी हैं.
भारत की टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें
हयुंदई कोना इलेक्ट्रिक कार (Hyundai Kona Electric)
हयुंदई की Hyundai Kona Electric कार में 39.2kWh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी केवल 57 मिनट यानी करीब एक घंटे 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और करीब 6 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. दावा है कि यह कार (Best Electric Cars in India) एक बार फुल चार्ज होने के बाद 452 किमी तक दौड़ सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 24 लाख रुपये है. आप इस कार को किश्तों में भी ले सकती हैं.
टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)
आप टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की कार को भी सपोर्ट कर सकते हैं. इसमें 141 HP की पावर बैटरी लगी है, 250 NM का टॉर्क जनरेट करती है. एक बार चार्ज होने के बाद यह कार 312 किमी रेंज तक नॉन- स्टॉप की दूरी कवर कर सकती है. इस कार (Best Electric Cars in India) की एक्स शोरूम कीमत करीब 15 लाख रुपये है. आप इस कार को खरीदकर काफी बचत कर सकते हैं.
टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV)
टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) में दो बैटरी पैक आते हैं. यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 किमी से लेकर 315km तक दौड़ सकती है. इस कार में होम चार्जिंग के साथ-साथ डीसी फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. इस कार (Best Electric Cars in India) की बैटरी महज 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक फुल चार्ज हो सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. आप इस कार को 21 हजार रुपये देकर भी बुक करवा सकते हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400)
महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) में दी गई बैटरी 310Nm का टॉर्क जनरेट करती है. यह कार 34.5kWh बैटरी पैक के साथ करीब 375 किमी तक की दूरी कवर कर लेती है. जबकि दूसरी बैटरी के साथ 456 किमी दूरी तक जा सकती है. यह कार (Best Electric Cars in India) आपको 15.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल सकती है. आप इसे 21 हजार रुपये देकर अपने लिए बुक करवा सकते हैं.
एमजी जीएस ईवी (MG ZS EV)
MG ZS EV की यह इलेक्ट्रिक कार 176 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है. इस शानदार कार (Best Electric Cars in India) में 50.3kWh की हाई वॉल्टेज बैटरी दी गई है. इस बैटरी की क्षमता इतनी है कि एक घंटे में यह 80 प्रतिशत तक फुल चार्ज हो जाती है. एक बार चार्ज होने के बाद यह कार 461 किमी तक दौड़ सकती है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 22.98 लाख रुपये के आसपास है.