Best Mileage Car In India: जब आप कोई कार खरीदते हैं तो दो तरीके से उसकी कीमत चुकाते हैं. पहली उस कार को खरीदने की और दूसरी उस कार की ओनरशिप कॉस्ट, यानी उसे इस्तेमाल करने की कीमत, जैसे कार का मेंटेनेंस और फ्यूल का खर्च आदि. अब यहां जो फ्यूल का खर्च है, वह अगर ज्यादा हो तो आपको आर्थिक रूप से परेशान कर सकता है. कार का माइलेज जितना काम होगा, उसके फ्यूल का खर्च उतना ही ज्यादा होगा. ऐसे में अगर आपकी कार शानदार माइलेज दे तो आपके फ्यूल का खर्च घट सकता है. इसीलिए, हम आपके लिए एक ऐसी कार की जानकारी लाए हैं, जो 62 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है. लेकिन, यह कार काफी महंगी है. इसमें प्लग-इन-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह इतना ज्यादा माइलेज देने में सक्षम हो पाई है. यह कार बीएमडब्ल्यू एक्सएम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत और पावरट्रेन


बीएमडब्ल्यू एक्सएम की कीमत 2.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसके साथ प्लग-इन-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है. यह सेटअप 653 पीएस/800 एनएम जनरेट करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.


माइलेज


इसका माइलेज इतना है कि शायद जानकार आपको यकीन भी ना हो. कंपनी इसे लेकर दावा करती है कि यह 61.9 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है. इसमें 69-लीटर फ्यूल टैंक है. सिंगल फुल टैंक में यह लगभग 4271 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.


फीचर्स 


इसमें 14.9-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेडअप डिस्प्ले, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, बोवर्स एन्ड विल्किन, 1500-वाट डायमंड साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, टीपीएमएस और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इसमें एडीएएस भी है, जिसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई फीचर्स हैं.