Top 10 Two Wheelers: वित्त वर्ष 2024 का पहला महीना (अप्रैल 2023 - मार्च 2024) टू व्हीलर सेगमेंट के लिए शानदार रहा है. टॉप 10 लिस्ट में शामिल मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की बिक्री में 23.79 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ देखी गई है. टॉप 10 दुपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2023 में 10,25,782 यूनिट रही, जो अप्रैल 2022 में 8,28,643 यूनिट्स थी. सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में भले ही हीरो स्प्लेंडर रही हो, लेकिन बजाज की पल्सर ने भी शानदार ग्रोथ दर्ज करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया. सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 टूव्हीलर में बजाज पल्सर से ज्यादा ग्रोथ किसी की नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Top 5 Two Wheeler Sales
अप्रैल 2023 में टू व्हीलर सेल्स में बजाज पल्सर के साथ हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा ने एक बार फिर इस सेगमेंट पर राज किया. अप्रैल 2023 में स्प्लेंडर की बिक्री 13.30 प्रतिशत बढ़कर 2,65,225 यूनिट हो गई. स्प्लेंडर की बाजार हिस्सेदारी 25.86 प्रतिशत रही है. 


अप्रैल 2023 में दूसरे पायदान पर होंडा एक्टिवा रहा है. एक्टिवा ने 50.60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,46,357 यूनिट्स की बिकी की है. एक्टिवा वर्तमान में इस सूची में 23.98 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है. कंपनी अब अगले साल एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है. एक्टिवा इलेक्ट्रिक का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक से होगा.


तीसरे पायदान पर बजाज पल्सर रही है, जिसकी बिक्री अप्रैल 2023 में 150.59 प्रतिशत बढ़कर 1,15,371 यूनिट्स हो गई. पल्सर की इस बिक्रीमें NS160, NS200 और 220 ने शानदार योगदान दिया है.


इसके बाद, चौथे पायदान पर होंडा सीबी शाइन और पांचवें पायदान पर हीरो एचएफ डीलक्स बाइक रही है. अप्रैल में होंडा सीबी शाइन की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, जिसकी बिक्री 89,261 यूनिट्स रह गई. इसी तरह एचएफ डीलक्स की बिक्री 21.77 प्रतिशत घट गई.