Mahindra Car Sales: महिंद्रा कारों की अच्छी बिक्री हो रही है. नवंबर 2022 में कंपनी ने घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पीवी) की 30,392 यूनिट बेची हैं, जो सालाना आधार पर (नवंबर 2021 के मुकाबले) 56 प्रतिशत बढ़ी है. उसने पिछले साल नवंबर में 19,458 यूनिट बेची थीं. वहीं, पिछले महीने यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री 56 प्रतिशत (सालाना) बढ़कर 30,238 यूनिट पर पहुंच गई, जो नवंबर 2021 में 19,384 यूनिट थी. ऐसे में चलिए, आपको महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 एसयूवी के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahindra Bolero


नवंबर 2022 में महिंद्रा की बेस्ट-सेलर एसयूवी बोलेरो रही है, जो कंपनी की सबसे पुरानी एसयूवी है. महिंद्रा बोलेरो की नवंबर 2021 में 5,442 यूनिट बिकी थीं, जिसकी तुलना में पिछले महीने (नवंबर 2022) में 7,984 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में 47 प्रतिशत की वृद्धि है. महिंद्रा बोलेरो बॉडी-ऑन-फ्रेम बेस्ड एसयूवी है. यह 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, इसका इंजन 75बीएचपी जनरेट करता है.


Mahindra Scorpio


महिंद्रा के लिए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी स्कॉर्पियो रही, जिसमें हाल ही में लॉन्च की गई स्कॉर्पियो-एन और पुराना मॉडल (जिसे अब स्कॉर्पियो क्लासिक कहा जाता है) शामिल हैं. नवंबर 2021 में स्कॉर्पियो की 3,370 यूनिट बिकी थीं, इसकी तुलना में महिंद्रा ने नवंबर 2022 में स्कॉर्पियो की 6,455 यूनिट बेची हैं. इसकी बिक्री में 92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बता दें कि Scorpio Classic में 2.2-लीटर डीजल इंजन आता है जबकि Scorpio-N में दो डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन मिलता है.


Mahindra XUV300


महिंद्रा की सब-4 मीटर पेशकश XUV300 नवंबर 2022 में कार निर्माता की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही, इसकी पिछले महीने 5,903 यूनिट बिकी हैं. पिछले साल समान अवधि में महिंद्रा ने XUV300 की 4,005 यूनिट बेची थी, जिससे पता चलता है कि नवंबर 2022 की बिक्री में 47 प्रतिशत की वृद्धि है. Mahindra XUV300 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं