Mahindra SUVs: महिंद्रा ने फरवरी 2023 में कुल 30,358 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के इसी महीने (फरवरी 2022) में हुई 27,663 यूनिट्स की बिक्री से ज्यादा है. इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद कुल 30,221 यूटिलिटी व्हीकल्स की खुदरा बिक्री करने में सफल रही. चलिए, आपको इसकी सबसे ज्यादा बिकी 4 SUV के बारे में जानकारी देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MAHINDRA BOLERO
महिंद्रा बोलेरो फरवरी 2023 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. कंपनी ने इसकी कुल 9,782 यूनिट्स की बिक्री की है. इसमें बोलेरो और बोलेरो नियो, दोनों की बिक्री शामिल है. बोलेरो में 75bhp, 1.5L डीजल इंजन आता है जबकि बोलेरो नियो में 100bhp, 1.5L डीजल इंजन आता है.


MAHINDRA SCORPIO
फरवरी 2023 में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक) की कुल 6,950 यूनिट्स बेची हैं. Mahindra Scorpio-N वर्तमान में 203bhp, 2.0L टर्बो पेट्रोल और 132bhp/175bhp, 2.2L डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. स्कॉर्पियो क्लासिक में 132bhp, 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है.


MAHINDRA THAR
महिंद्रा थार की फरवरी 2023 में 5,004 यूनिट्स बिकी हैं, जिससे यह ब्रांड की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही. इसमें 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल, 2.2L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल और 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है.


MAHINDRA XUV700
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने XUV700 की फरवरी 2023 में कुल 4,505 यूनिट्स बेची हैं. बता दें कि Mahindra XUV700 में 200bhp, 2.0L टर्बो पेट्रोल और 155bhp/185bhp, 2.2L टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे