Mahindra's Top Selling SUV: महिंद्रा बोलेरो काफी समय से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी. लेकिन, जनवरी 2023 में स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन मिलकर) ने बोलेरो को पीछे छोड़ दिया और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई. इसके साथ ही, बोलेरो नंबर दो पर खिसक गई. जनवरी 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 8,715 यूनिट की बिक्री हुई. स्कॉर्पियो की बिक्री में सालाना आधार पर 188 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जनवरी 2022 में इसकी 3,026 यूनिट बिकी थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन कुल 30 वेरिएंट में आती है, जिनकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 24.05 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है. यह दो इंजन ऑप्शन- 2.2 डीजल (132bhp/175bhp) और 2.0L पेट्रोल इंजन (203bhp) आती है. वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट- एस और एस11 में आती है. इनकी कीमत क्रमशः 12.64 लाख रुपये और 16.14 लाख रुपये है. इसमें 2.2L टर्बो डीजल इंजन (132bhp और 300Nm जनरेट करने वाला) मिलता है.


महिंद्रा बोलेरो की बिक्री


जनवरी 2023 में Mahindra Bolero कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है. हालांकि, इसकी बिक्री में भी सालाना आधार पर बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले साल कंपनी ने जनवरी (2022) में इसकी 3,506 यूनिट बेची थीं जबकि इस साल जनवरी (2023) में 8,574 यूनिट बेची हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 145 प्रतिशत बढ़ी है. SUV मॉडल लाइनअप तीन वेरिएंट्स- B4, B6 और B6 (O) में आता है. इनकी कीमत क्रमशः 9.53 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 10.48 लाख रुपये है.


इन दोनों के बाद कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी XUV700 रही है. जनवरी 2023 में इसकी कुल 5,787 यूनिट बिकी हैं जबकि जनवरी 2022 में 4,119 यूनिट बिकी थीं. यह दो ट्रिम्स- MX और AX में 22 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 13.45 लाख रुपये से 25.48 लाख रुपये के बीच है. इसमें 2.0L पेट्रोल (200bhp) और 2.2L डीजल इंजन (155bhp/185bhp) ऑप्शन मिलता है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे