Hyundai Creta Beats Scorpio: हुंडई देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. SUV सेगमेंट में भी हुंडई का दबदबा लंबे समय से कायम है. जब बात मिडसाइज SUV सेगमेंट की होती है, तो क्रेटा ने पिछले महीने टॉप पोजीशन हासिल की है. इस सेगमेंट में क्रेटा एकमात्र ऐसी SUV है जिसने 14 हजार से अधिक यूनिट बेचे हैं. क्रेटा ने बिक्री के मामले में ना सिर्फ स्कॉर्पियो, बल्कि ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस को भी काफी पीछे छोड़ दिया. अन्य मॉडलों की सेल्स 10 हजार यूनिट के अंदर रही. इस सेगमेंट में स्कॉर्पियो नंबर-2 और किआ सेल्टोस नंबर-4 पर रही. ग्रैंड विटारा नंबर-3 पर रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस कार की कितनी बिक्री
हुंडई क्रेटा की अप्रैल 2023 में 14,186 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इससे एक महीने पहले, यानी मार्च 2023 में इसकी 14,026 यूनिट्स बिकी थीं. यानी क्रेटा की ब्रिकी में 1.14 फीसदी की ग्रोथ हुई है. इस एसयूवी की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.20 लाख रुपये तक जाती है. 


लिस्ट में दूसरे नंबर पर Mahindra Scorpio रही है, जिसकी पिछले महीने 9617 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक महीना पहले इसकी 8788 यूनिट्स बिकी थीं. स्कॉर्पियो की बिक्री में 9.4 फीसदी की मासिक ग्रोथ हुई है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर Maruti Grand Vitara और चौथे पर Kia Seltos रही है. इन दोनों कारों की क्रमश: 7742 यूनिट्स और 7213 यूनिट्स की बिक्री हुई. 


Hyundai Creta के फीचर्स
इसमें दो इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115PS/144Nm) और एक 1.5-लीटर डीजल (116PS/250Nm) इंजन मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT गियरबॉक्स मिलता है. और डीजल 6-स्पीड स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ आता है.


इसकी फीचर्स लिस्ट में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी मिलती हैं.


Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च