ना ब्रेजा, ना नेक्सन... सब छोड़ अब इस SUV को पसंद कर रहे लोग! आंख बंद करके खरीद रहे!
Best Selling SUV: बीते मई महीने में ना तो मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही और ना ही टाटा नेक्सन टॉप सेलिंग एसयूवी रही बल्कि हुंडई क्रेटा ने बाजी मार ली.
Best Selling SUV In May 2023: बीते मई महीने में ना तो मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही और ना ही टाटा नेक्सन (Tata Nexon) टॉप सेलिंग एसयूवी रही बल्कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने बाजी मार ली. मई (2023) में क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, इसकी कुल 14,449 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल मई (2022) में बिकी 10,973 यूनिट्स के मुकाबले लगभग 32 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा, मई 2023 में टाटा नेक्सन की 14,423 यूनिट्स, मारुति ब्रेजा की 13,398 यूनिट्स, टाटा पंच की 12,124 यूनिट्स और हुंडई वेन्यू की 10,223 यूनिट्स बिकी हैं.
हुंडई क्रेटा के बारे में (टॉप सेलिंग एसयूवी 2023)
मौजूदा समय में हुंडई क्रेटा की प्राइस रेंज 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है. यह 7 ट्रिम लेवल- E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) में उपलब्ध है. इसमें कुल दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसका 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 115PS पावर और 144Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जबकि 1.5-लीटर डीज़ल इंजन 116PS पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन ऑफर किया जाता है.
हुंडई क्रेटा के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो क्रेटा में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7-इंच), टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25 इंच), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस चार्जिंग, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, 6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, रियर पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स