Best Selling Hatchback Cars: मारुति सुजुकी वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, टाटा अल्ट्रोज, टियागो और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, देश की कुछ पॉपुलर हैचबैक कारें हैं. अल्ट्रोज और बलेनो को कंपनियां प्रीमियम हैचबैक कहती हैं जबकि वैगनआर, स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस एंट्री लेवल सामान्य हैचबैक हैं. ऐसे ही कई अन्य हैचबैक कारें भी हैं, जो कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध हैं. वैसे तो भारत में एसयूवी की डिमांड बढ़ रही है और बिक्री में तेजी देखी जा रही है. लेकिन, हैचबैक कारों का बाजार अपनी जगह अच्छी स्थिति में बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकी ये हैचबैक कारें


मारुति सुजुकी स्विफ्ट की जुलाई 2023 में 17,896 यूनिट की बिक्री हुई है. वहीं, जुलाई 2022 में 17,539 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी. यानी, सालाना आधार पर बिक्री 2% बढ़ी है.


मारुति सुजुकी बलेनो की जुलाई 2023 में 16,725 यूनिट की बिक्री हुई है. वहीं, जुलाई 2022 में 17,960 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी. यानी, सालाना आधार पर बिक्री 7% कम रही.


मारुति सुजुकी वैगनआर की जुलाई 2023 में 12,970 यूनिट की बिक्री हुई. वहीं, जुलाई 2022 में 22,588 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी. यानी, सालाना आधार पर बिक्री 43% कम रही.


टाटा टियागो की जुलाई 2023 में 8,982 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि जुलाई 2022 में 6,159 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी. यानी, सालाना आधार पर बिक्री में 46% की बढ़ोतरी हुई है.


टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) की जुलाई 2023 में 7,817 यूनिट्स बिकीं. वहीं, जुलाई 2022 में  5,678 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, सालाना आधार पर बिक्री 38% बढ़ी है.


अन्य 5 हैचबैक कारें


इनके अलावा, जुलाई 2023 में Maruti Suzuki Alto की 7,099 यूनिट्स बिकीं, Hyundai Grand i10 Nios की 5,337 यूनिट्स बिकीं, Hyundai i20 की 5,001 यूनिट्स बिकीं, Toyota Glanza की 4,902 यूनिट्स बिकीं और Maruti Suzuki Ignis की 3,223 यूनिट्स बिकी हैं.