SUV under 10 lakh Rupees: भारत में एसयूवी कारें बहुत लोकप्रिय हो रही हैं। इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिक्री सब-4 मीटर SUV की हो रही है. टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और हुंडई तक, इसमें जबर्दस्त टक्कर दे रही हैं. ऐसे में अगर आप 10 लाख रुपये तक के बजट में कोई एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए ऐसी 10 एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं. इन सभी की कीमत 10 लाख रुपये से कम (एक्स-शोरूम) है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 लाख रुपये से कम की 10 एसयूवी 
-- Tata Punch (कीमत- 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये तक)
-- Nissan Magnite (कीमत- 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये तक) 
-- Renault Kiger (कीमत- 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये तक) 
-- Maruti Fronx (कीमत- 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये तक) 
-- Tata Nexon (कीमत- 7.80 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये तक)
-- Maruti Brezza (कीमत- 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये तक)
-- Hyundai Venue (कीमत- 7.72 लाख रुपये से 13.18 लाख रुपये तक) 
-- Kia Sonet (कीमत- 7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये तक) 
-- Mahindra XUV300 (कीमत- 8.42 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये तक) 
-- Mahindra Bolero (कीमत- 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये तक)


सबसे ज्यादा इस कार की बिक्री
इस लिस्ट में अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की बात करें तो सबसे पहला नाम टाटा नेक्सॉन का आता है. यह हुंडई क्रेटा के बाद मई महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मई 2023 में इसकी 14,423 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं इसके बाद मारुति ब्रेजा और फिर टाटा पंच का नंबर आता है. मई में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की 13,398 यूनिट्स और टाटा पंच की 11,100 यूनिट्स बिकी हैं.