BH number plate: अब गाड़ियों में लग रही Bharat सीरीज की नंबर प्लेट, पुलिस नहीं रोकेगी आपकी कार
BH Registration Number: वाहन मालिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने और वहां ट्रांसफर होने पर वाहनों के दोबारा से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. नंबर प्लेट की नई सीरीज को भारत यानी BH सीरीज नाम दिया गया था.
BH series registration: देशभर में व्यक्तिगत वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिये राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने गाड़ियों के पंजीकरण के लिये नई भारत सीरीज (BH-सीरीज) शुरू की है. पॉलिसी की शुरुआत के बाद से 24 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 वाहन रजिस्टर्ड हुए हैं. बता दें कि पिछले साल सरकार ने वाहनों के रजिस्ट्रेश की नई व्यवस्था पेश की थी. इसके तहत वाहन मालिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने और वहां ट्रांसफर होने पर वाहनों के दोबारा से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. नंबर प्लेट की नई सीरीज को भारत यानी BH सीरीज नाम दिया गया था. इससे किसी भी राज्य से अपना वाहन अन्य राज्य में ले जाने पर नंबर बदलवाने की जरूरत अब खत्म हो चुकी है.
नहीं रोकेंगे पुलिस वाले
खास बात है कि इस नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को जांच चौकियों पर रुके बिना और स्थानीय/राज्य नियमों के अनुसार करों के भुगतान के बिना आवाजाही की सुविधा मिलेगी. तीस हजार से ज्यादा परमिट और 2,75,000 अधिकार पत्र अबतक जारी किये जा चुके हैं.
क्या होती है BH नंबर सीरीज
दरअसल, BH सीरीज की खास बात यह है कि इस नंबर प्लेट वाली कार पूरे देश में किसी भी कोने में सफर कर सकती है. नई जगह पर तबादला होने पर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर फिर से रजिस्ट्रेशन या NOC की जरूरत नहीं होगी. अभी किसी सीरीज के नंबर की गाड़ी दूसरे राज्य में चलाने के लिए NOC लेकर उसका नया रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर