Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने आधिकारिक तौर पर अपनी रोडस्टर सीरीज की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, सीईओ भाविश अग्रवाल ने पहली बाइक की तस्वीरें साझा की हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में काफी पॉपुलर कंपनी अब बड़े मोटरसाइकिल सेगमेंट को टारगेट कर रही है, जो भारत के दोपहिया बाजार का दो-तिहाई हिस्सा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोडस्टर सीरीज़ को पहली बार पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक के इवेंट के दौरान पेश किया गया था. यह तीन अलग-अलग वेरिएंट्स: रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो के साथ प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में कंपनी के एंट्री को तैयार है. हर मॉडल को अलग तरह के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, जो विभिन्न प्रकार की रेंज और परफॉर्मेंस ऑप्शन देता है. 



प्रदर्शन और रेंज


रोडस्टर एक्स, रिलीज़ के लिए निर्धारित प्रारंभिक मॉडलों में से एक, तीन बैटरी कॉन्फ़िगरेशन पेश करता है: 2.5kWh, 3.5kWh, और 4.5kWh. बेस मॉडल 117 किलोमीटर की प्रमाणित आईडीसी रेंज और 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है.


इसकी तुलना में, 4.5kWh संस्करण 200 किलोमीटर की विस्तारित रेंज और 124 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करता है. सभी कॉन्फ़िगरेशन में, मोटरसाइकिलें 11 किलोवाट का अधिकतम पावर आउटपुट बनाए रखती हैं और विभिन्न राइडिंग सिचुएशंस के हिसाब से कई राइडिंग मोड-स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको-शामिल हैं.


तकनीक और खूबियां 


रोडस्टर सीरीज हाईटेक फीचर्स और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन का जोरदार कॉम्बिनेशन है. मोटरसाइकिलें Ola के स्वामित्व वाले ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS 5 द्वारा संचालित हैं, और TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस हैं. इनका डिजाइन वाकई फ्यूचर की याद दिलाता है. इन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों में अभी से जरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है और अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो जल्द ही इसकी लॉन्चिंग की जा सकती है.