Honda Bike with Airbag: होंडा ने मोटरसाइकिल सेफ्टी में रेवोल्यूशन कर दिया है. कंपनी अपनी बाइक्स को राइडर्स की जरूरतों के हिसाब से तैयार कर रही है जिससे उन्हें चलाना एक कभी ना भुलाने वाला एक्सपीरियंस बन जाए. कंपनी की Gold Wing बाइक की बात करें तो इसमें कार जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं जिनमें हीटेड सीट्स और हीटेड हैंडल बार भी शामिल हैं जो इसे सर्दियों में चलाने के लिए एक परफेक्ट बाइक बनाते हैं. लेकिन सेफ्टी के मामले में तो इस बाइक ने कारों को भी टक्कर दे दी है और उसके पीछे वजह है एक जोरदार सेफ्टी फीचर जो अभी साधारण बाइक्स में ऑफर नहीं किया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये फीचर 


जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं वो असल में Airbag है जिसके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी, लेकिन होंडा की गोल्ड विंग बाइक में ये फीचर ऑफर किया जाता है. राइडर के फ्रंट में ही एयरबैग प्लेस किया गया है जो एक्सीडेंट की स्थिति में एक्टिव हो जाता है और तेजी से राइडर को सुरक्षित रखने के काम में लग जाता है. होंडा का एयरबैग सिस्टम मोटरसाइकिल के फ्रेम में एम्बेडेड सेंसरों का उपयोग करता है. इन सेंसरों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वे दुर्घटना के समय होने वाले झटके को महसूस कर सकें. जैसे ही सेंसर एक दुर्घटना का पता लगाते हैं, वे एयरबैग को तुरंत फुला देते हैं जो राइडर के चेहरे और ऊपरी शरीर को सुरक्षित रखता है.


हैंडलबार में मिलता है हीटर 


सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाना काफी मुश्किल हो सकता है. क्रूजर बाइक्स में आमतौर पर ये फीचर नहीं मिलता है लेकिन गोल्ड विंग के हैंडल बार में आपको हीटर मिलता है. ठंड में हवाओं के संपर्क में आने पर हाथों का सुन्न हो जाना बेहद आम है जिससे हैंडलिंग पर प्रभाव पड़ता है. ऐसा ना हो और आप सुरक्षित तरीके से बाइक चला पाएं इसके लिए ये हीटेड हैंडलबार एक कारगर तरीका है. यह हीटर हैंडलबार को गर्म रखता है, जिससे राइडर को सर्दियों में भी आरामदायक सवारी का अनुभव मिलता है.