BMW ने लॉन्च की 55 लाख रुपये की ये नई बाइक, 314 kmph है टॉप स्पीड
BMW Motorrad: बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारतीय बाजार में ऑल न्यू एम 1000 आरआर (BMW M 1000 RR) लॉन्च कर दी है. 2023 BMW M 1000 RR को भारत में 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.
BMW M 1000 RR: बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारतीय बाजार में ऑल न्यू एम 1000 आरआर (BMW M 1000 RR) लॉन्च कर दी है. 2023 BMW M 1000 RR को भारत में 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 55 लाख रुपये तक जाती है. यह दो वेरिएंट- Standard और Competition में मिलेगी, जिनकी कीमत क्रमश: 49 लाख रुपये और 55 लाख रुपये है. यानी, इसके बेस वेरिएंट की तुलना में टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये ज्यादा है.
एम 1000 आरआर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध बीएमडब्ल्यू की सबसे महंगी मोटरसाइकिल है. इसके अलावा, यह सबसे पावरफुल रोड-लीगल बीमर भी है. इसे सीबीयू (पूरी तरह से निर्मित यूनिट) के रूप में आयात किया जाएगा और यहां बेचा जाएगा. इसके लिए बुकिंग्स खुली हैं और डिलीवरी इस साल नवंबर में शुरू होगी.
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर में बीएमडब्ल्यू की शिफ्टकैम तकनीक के साथ 999 सीसी, चार-सिलेंडर, वाटर एंड ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 14,500 RPM पर 210 bhp और 11,000 RPM पर 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. यह 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 314 किमी प्रति घंटा है.
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रसिडेट विक्रम पावाह ने कहा, “नई बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर के साथ, बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने सुपरबाइक के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है. यह उन लोगों के लिए बनाई गई मोटरसाइकिल है, जो जुनून से चलते हैं और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं."
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स