BMW R18 Transcontinental: बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) ने आर18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल (BMW R18 Transcontinental) को 31.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की चौंका देने वाली कीमत पर लॉन्च किया है. ट्रांसकॉन्टिनेंटल अब कंपनी के भारतीय लाइन-अप में सबसे महंगी R18 बाइक है. बेस BMW R18 की कीमत 19.90 लाख रुपये है. वहीं, R18 फर्स्ट एडिशन की कीमत 22.55 लाख रुपये है जबकि R18 क्लासिक फर्स्ट एडिशन की कीमत 24 लाख रुपये है. अब R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल इस सीरीज की सबसे महंगी बाइक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएमडब्ल्यू आर18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल को इसकी टूरिंग कैपेसिटीज के लिए बड़ी विंडस्क्रीन के साथ बड़ी हैंडलबार-माउंटेड फेयरिंग दी गई है. मोटरसाइकिल में बॉडी कलर्ड पैनियर्स, टॉपबॉक्स और विंड डिफ्लेक्टर भी हैं. इसमें अलॉय व्हील्स और पिलियन सीट स्टैंडर्ड तौर पर मिलती है. BMW R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में चार सर्कुलर एनालॉग गेज और 10.25-इंच की TFT स्क्रीन है. इसमें छह स्पीकर और एक सबवूफर है. मार्शल गोल्ड सीरीज़ स्टेज 2 साउंड सिस्टम है. इसे खरीदार की पसंद के अनुसार BMW Motorrad एक्सेसरीज रेंज के साथ कस्टमाइज कराया जा सकता है. 


इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी) मिलता है, जो रडार सेंसर का इस्तेमाल करके सामने वाले वाहनों के अनुसार स्पीड को एडजस्ट करता है. इसमें ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल-स्टार्ट कंट्रोल, कीलेस राइड और एडैप्टिव एलईडी हेडलैंप भी मिलते हैं. बीएमडब्ल्यू आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल पांच कलर में उपलब्ध है, जो ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, ग्रेविटी ब्लू मेटैलिक, मैनहट्टन मेटैलिक मैट, ऑप्शन 719 मिनरल व्हाइट मेटैलिक और ऑप्शन 719 गैलेक्सी डस्ट मेटैलिक/टाइटन सिल्वर 2 मेटैलिक हैं.


R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल 1,802cc, एयर और ऑयल-कूल्ड बॉक्सर इंजन के साथ आती है, जो 91hp पावर और 158Nm टॉर्क जनरेट करता है, यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें रेन, रोल और रॉक राइडिंग मोड्स मिलते हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे