BMW X3 20d xLine Price & Features: बीएमडब्ल्यू ने एक्स3 का नया वेरिएंट- एक्स लाइन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 67.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. X3 xLine को लक्जरी एडिशन X3 की जगह लाया गया है. यह पेट्रोल पावरट्रेन विकल्प के बिना ही बिकेगा. इसमें 2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन है, जो 190bhp पावर और 400Nm टार्क का आउटपुट देता है. यह पावरट्रेन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है, जो चारों पहियों को पावर देता है. बीएमडब्ल्यू की ओर से दावा है कि यह 7.9 सेकंड में 0-100kph की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 213 किमी प्रति घंटा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BMW X3 xLine में ब्रांड का अडैप्टिव LED हेडलाइट सेट-अप मिलता है. काफी हद तक स्टाइल पहले जैसा ही है. किडनी ग्रिल को जारी रखा गया है. पीछे की तरफ डी-पिलर से बूट तक फैली हुई टेल-लाइट्स मिलती है. इसमें एल्यूमीनियम-फिनिश रूफ रेल्स हैं. X3 xLine में 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. 


फीचर्स की बात करें तो बीएमडब्ल्यू एक्स3 में पैनोरमिक ग्लास रूफ, बीएमडब्ल्यू आईड्राइव सिस्टम के साथ 12.3 इंच इंफोटेनमेंट यूनिट और हार्मन-कार्डन साउंड सिस्टम है. बता दें कि बीएमडब्ल्यू ने इसी महीने 20डी एम स्पोर्ट वेरिएंट भी लॉन्च किया था, जो 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है. इसमें 3डी व्यू सराउंड कैमरा, जेस्चर कंट्रोल और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी हैं.


BMW X3 का मुकाबला Land Rover Discovery Sport, Audi Q5 और Volvo XC60 जैसी एसयूवी से है. Q5 पेट्रोल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है, Volvo XC60 हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है और लैंड रोवर डिस्कवरी डीजल विकल्प के साथ आती है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे