BS6 Phase 2 Norms: मार्च महीने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 भी खत्म होने जा रहा है. ऐसे में कार इंडस्ट्री में कई बदलाव होने की उम्मीद है. 1 अप्रैल 2023 से बीएस6 फेज II (BS6 Phase 2) के नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे. इन नियमों को लागू करने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों को सभी कारों के इंजनों को अपडेट करने की जरूरत होगी, जो एक महंगा काम है. इसी वजह से कई कारों को बंद कर दिया जाएगा और अन्य कारों की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है. कंपनियां अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए उन मॉडलों पर भारी छूट दे रही हैं जो बंद होने जा रही हैं या जिनकी बिक्री कम है. यहां हम आपको लिए उन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो शायद आपको 31 मार्च के बाद न मिल पाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Honda की 5 और Mahindra की 3 कारें 
होंडा सिटी 4 जेन, सिटी 5 जेन (डीजल), अमेज (डीजल), जैज और WR-V समेत कंपनी 5 मॉडलों को बंद कर देगी. होंडा इनमें से कई मॉडलों का प्रोडक्शन पहले ही बंद कर चुकी है और इन मॉडलों के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 1.30 लाख रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है. Mahindra भी अपने तीन मॉडल: Marazzo, Alturas G4, और KUV100 को भी बंद कर देगी. इन मॉडलों के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 70,000 रुपये तक का लाभ दे दिया जा रहा है.


2. Hyundai और Skoda की 2-2 कारें
Hyundai अपने दो मॉडल Verna (डीजल) और Alcazar (डीजल) को बंद कर देगी. कंपनी ने डीजल मॉडलों की बिक्री के ग्राफ में गिरावट देखी है और वह इन मॉडलों के शेष स्टॉक को खाली करने के लिए 1.25 लाख रुपये तक के लाभ की पेशकश कर रही है. स्कोडा भी दो मॉडल- ऑक्टेविया और सुपर्ब को बंद कर रही है और इन मॉडलों के शेष स्टॉक को खाली करने के लिए 55,000 रुपये तक का लाभ दे रही है.


3. Maruti, Tata, Renault, Nissan की 1-1 कारें
इसके अलावा मारुति ऑल्टो 800, टाटा अल्ट्रोज़ (डीजल), रेनॉल्ट क्विड 800 और निसान किक्स भी उन कारों की सूची में हैं जिन्हें 31 मार्च तक बंद कर दिया जाएगा और इन कारों पर भारी छूट मिल रही है. मारुति ऑल्टो 800 पर 40,000 रुपये तक, टाटा अल्ट्रोज डीजल पर 28,000 रुपये तक, रेनो क्विड 800 पर 52,000 रुपये तक और निसान किक्स पर 82,000 रुपये तक के फायदे दे रही है. हालांकि, ये फायदे तभी मिलेंगे जब तक स्टॉक होगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे