Vehicle Sales: नवंबर में लोगों ने खूब खरीदे नए वाहन, फाडा ने बताया क्या रहा कारण
Vehicle Sales Report: बीता नवंबर का महीना वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बहुत शानदार रहा है, वाहनों की बिक्री में अच्छा उछाल देखा गया है. देश में वाहनों की खुदरा बिक्री बढ़ी है.
Vehicle Demand: बीता नवंबर का महीना वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बहुत शानदार रहा है, वाहनों की बिक्री में अच्छा उछाल देखा गया है. देश में वाहनों की खुदरा बिक्री बढ़ी है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) के अनुसार, 'नवंबर महीने में वाहनों की खुदरा बिक्री में जोरदार उछाल आया. यात्री वाहन, दोपहिया वाहन और वाणिज्यिक वाहनों के पंजीयन में तेजी रही है.'
फाडा ने बताया कि नवंबर महीने के दौरान वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 23,80,465 यूनिट रही जबकि नंवबर 2021 में 18,93,647 यूनिट पर थी. यानी, नवंबर 2022 में वाहनों की खुदरा बिक्री में 26 प्रतिशत की सालाना बढ़ है.फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘नवंबर (2022) भारतीय वाहन उद्योग के इतिहास में सबसे ज्यादा खुदरा बिक्री वाला महीना बन गया."
उन्होंने कहा कि त्योहारी मौसम के खत्म होने और विवाह का मौसम शुरू होने से बिक्री में तेजी बनी हुई है. फाडा के अनुसार, पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी (सालाना आधार पर) और तीन लाख यूनिट के पार पहुंच गई. इसका कारण मॉडलों की बेहतर उपलब्धता, नए वाहनों का बाजार में आना और ग्रामीण इलाकों से मांग बढ़ना है.
बीते महीने (नवंबर 2022) में यात्री वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 3,00,922 यूनिट रही है, जो नवंबर 2021 में 2,48,052 यूनिट थी. इसी तरह पिछले महीने दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 24 प्रतिशत बढ़ा और 18,47,708 यूनिट पर पहुंच गया. यह आंकड़ा नवंबर 2021 में 14,94,797 यूनिट पर था. इनके अलावा, नवंबर में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री भी बढ़ी है.
नवंबर 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में 33 प्रतिशत का उछाल आया और यह 79,369 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने की बात करें तो तब यह 59,765 यूनिट पर थी. नवंबर 2022 में तिपहिया और ट्रैक्टर की बिक्री में क्रमश: 81 फीसदी और 57 फीसदी का उछाल आया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं