How Not To Refuel Your Car/Bike: पेट्रोल पंप पर वाहन में पेट्रोल या डीजल भराते समय सावधानी बरतनी चाहिए और कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. लेकिन, बहुत से लोग लापरवाही बरतते हैं और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से फ्यूल भराते हैं. असल में बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि उन्हें पेट्रोल पंप पर क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं. खैर, चलिए बताते हैं कि आपको Car या Bike में कैसे फ्यूल नहीं भराना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना कीमत देखें
जब भी फ्यूल भराने के लिए पेट्रोल स्टेशन पर जाएं तो कीमत जरूर देखें, बिना बिना कीमत देखे फ्यूल ना भराएं क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब रोज अपडेट होती हैं. कीमत देखते समय ध्यान दें कि पेट्रोल पंप पर आपको उसी कीमत पर फ्यूल दिया जा रहा हो, जो तेल विपणन कंपनियों ने तय किया है.


फ्यूल डिस्पेंसर मशीन में बिना जीरो देखे
जब वाहन में फ्यूल भराएं तो पहले फ्यूल डिस्पेंसर मशीन में देख लें कि उसकी प्राइस वाली डिसप्ले में 0 होना चाहिए. बिना जीरो देखे फ्यूल ना भराएं. अगर जीरो ना हो तो मशीन ऑपरेटर को कहें कि मशीन में जीरो नहीं है. ऐसा करने से आप पेट्रोल पंप पर ठगी से बच सकते हैं.


बिना इंजन बंद किए 
कभी भी वाहन में फ्यूल भराते समय इंजन ऑन ना रखें. फ्यूल भराने से पहले इंजन बंद कर दें. दरअसल, पेट्रोल और डीजल बहुत ज्वलनशील होते हैं और इंजन के चलने से आग लगने की दुर्घटना हो सकती है. इसीलिए, फ्यूल भराते समय वाहन के इंजन को बंद करने की सलाह दी जाती है.


मोबाइल फोन चलाते हुए
जैसा कि पहले भी बताया है कि पेट्रोल और डीजल बहुत ज्वलनशील होते हैं. ऐसे में फ्यूल भराते समय मोबाइल फोन या लाइटर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि मोबाइल से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें और लाइटर की छोटी सी चिंगारी भी आग लगने का कारण बन सकती है.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें