Driving Tips in Hindi: देश में अब सर्दियां दस्तक देती दिख रही हैं. साथ ही दिवाली के बाद से ही राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में वायु प्रदूषण फैल गया है. इससे धुंआ और धुंध देखने को मिल रही है. धुंध के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. ऐसे में अगर आप कार या कोई अन्य वाहन ड्राइव कर रहे हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. धुंध यानी Fog के कारण अक्सर हादसे हो जाते हैं, जिसमें आपकी जान भी खतरे में पड़ सकती है. यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जो आपको धुंध के दौरान वाहन चलाते समय ध्यान रखने चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. वाहन की स्पीड
सबसे पहली चीज, जिसका आपको ध्यान रखना है वह आपकी गाड़ी या बाइक की स्पीड है. भले ही आपको देर हो रही हो, लेकिन धुंध के दौरान वाहन तेज बिलकुल न चलाएं. वाहन की स्पीड उतनी ही रखें, जिससे अचानक कोई खतरा आने पर आप तुरंत वाहन रोक सकें. तेज चलने पर आपकी गाड़ी टकरा सकती है. 


2. हेडलाइट्स को लो बीम पर रखें
बहुत से लोग धुंध देखते ही हेडलाइट्स को हाई बीम पर कर लेते हैं. ऐसा करके आप सामने वाले को परेशानी में डाल सकते हैं. अपनी गाड़ी की हेडलाइट्स ऑन रखें, लेकिन इसे लो बीम पर ही रखें. 


3. डिफॉगर का करें इस्तेमाल
फॉग में अक्सर सामने वाले शीशे पर भाप बैठ जाती है और आपको कुछ नहीं दिखता है. ऐसे में आपको गाड़ी में दिए गए डिफॉगर (Defogger) फीचर का इस्तेमाल करना होगा. आपकी गाड़ी की विंडस्क्रीन के ठीक नीचे कुछ AC वेंट्स दिए होते हैं, आपको बस उन्हें चलाना है. यह तुंरत गाड़ी के शीशे पर जमी भाप को हटा देते हैं. 


4. अगले वाहन से उचित दूरी बनाएं
फॉग में ड्राइविंग करते समय आगे चल रहे वाहनों से उचित दूरी बनाकर रखें. अक्सर आगे चल रहा वाहन अचानक ब्रेक लगा देता है और पीछे वाले उसमें टकरा जाते हैं. इसलिए उचित दूरी बनाकर चलें, ताकि इमरजेंसी में उनके ब्रेक लगाने पर भी आप समय रहते खुद को कंट्रोल कर सकें.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर