Car High Beam Headlights: रात के समय कार चलाने के दौरान आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक बड़ी समस्या आपकी आंखों पर पड़ने वाली रोशनी है. रात में कई बार सामने से आ रही गाड़ी की रोशनी इतनी तेज होती है कि आपको कुछ भी दिख नहीं पाता. ऐसे में एक्सीडेंट होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. भारत में बड़ी संख्या में लोग ऐसी जगहों पर हाई बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करते हैं जो कि नियम के खिलाफ है. अगर आप भी रात में गाड़ी चलाते समय सामने से पढ़ने वाली हाई बीम लाइट से परेशान होते हैं तो हमारे बताएंगे कुछ टिप्स का इस्तेमाल करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब आती है यह समस्या
इस तरह की समस्या आमतौर पर ऐसी सड़कों पर आती है, जो सिंगल लेन होती है. यानी, जहां आने और जाने वाले वाहनों के लिए एक ही सड़क होती है. अलग-अलग लेन वाले हाईवे पर आप इस समस्या को कम ही महसूस करोगे. 


डीपर से दें संकेत
गाड़ियों में दिया जाने वाला डीपर एक ऐसा फीचर होता है जो संकेत देने के काम आता है. जब भी सामने से आ रहे वाहन की हाई बीम लाइट आपको परेशान करे, तो अपनी गाड़ी के डीपर का इस्तेमाल करें. ऐसे में सामने वाला समझ जाता है कि उसे अपनी हाई बीम हेडलाइट को लो-बीम करना है. 


गलत लेन में न चलें
कभी भी गलत लेन या गलत साइड वाहन चलाने की कोशिश न करें. ऐसा करने पर दुर्घटना का खतरा तो होता ही है, साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी आपका चालान काट सकती है. रात को गलत लेन में गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर