Car Maintenance: पुरानी होकर भी नई दिखती रहेगी आपकी कार, ये 5 टिप्स कर देंगे कमाल, आजमाकर तो देखिए
Car Paint Protection tips: कुछ टिप्स का सहारा लेकर आप अपनी गाड़ी को नई जैसी बनाकर रख सकते हैं. तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी गाड़ी नई जैसी चमकदार बनी रहे, तो यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को जरूर अपनाएं.
Car Maintenance tips in hindi: हर कोई चाहता है कि उसकी कार नई दिखती रहे. हालांकि समय के साथ इसकी चमक कम होती चली जाती है. ऐसा धूल, गंदगी और धूप के कारण होता है. कुछ टिप्स का सहारा लेकर आप अपनी गाड़ी को नई जैसी बनाकर रख सकते हैं. तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी गाड़ी नई जैसी चमकदार बनी रहे, तो यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को जरूर अपनाएं.
कार वैक्स
कार वैक्स का इस्तेमाल करने से आपकी गाड़ी का पेंट खराब नहीं होता. मार्केट में कई शोरूम और स्टोर्स हैं जो गाड़ियों पर वैक्स कर रहे हैं. यह पेंट के ऊपर एक प्रकार की लेयर होती है, जो धूल, मिट्टी और अन्य कोई गंदगी से कार को नुकसान नहीं पहुंचने देती
डिटर्जेंट से न करें धुलाई
जब भी कार की धुलाई कराएं तो इस बात का ध्यान रखें कि साधारण डिटर्जेंट या साबुन का इस्तेमाल न किया जाए. इससे आपकी गाड़ी का पेंट खराब हो सकता है. गाड़ी को धोने के लिए हमेशा मुलायम कपड़े और शैंपू या कार वाश का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
धूप में न करें पार्क
कोशिश करें कि गाड़ी को हमेशा धूप में पार्क न करना पड़े. इसे कवर्ड पार्किंग में ही खड़ा करें. हर रोज धूप में पार्क करने से गाड़ी का पेंट जल्दी खराब हो जाता है.
कवर का करें इस्तेमाल
जब भी आपको लगे कि गाड़ी अब कुछ दिनों के लिए इस्तेमाल नहीं होनी, तो उसे कवर से ढक देना चाहिए. इससे आपकी कार गंदी भी नहीं होगी और तेज धूप से भी सुरक्षा रहेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर