Car Parking Tips: आजकल लगभग हर मिडिल क्लास फैमिली के पास अपनी एक कार होना सामान्य बात है. उस कार को न केवल चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए बल्कि पार्क करने में भी सजगता बरतनी चाहिए. काफी सारे लोग अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि गाड़ी खड़े करते वक्त न्यूट्रल रखना चाहिए या फिर हैंड ब्रेक लगाना चाहिए. कई लोग गियर लगाकर गाड़ी को पार्क कर जाते हैं. आखिर गाड़ी को पार्क करने का सही तरीका क्या है. आज हम इस बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पब्लिक पार्किंग में ऐसे खड़ी करें कार


अगर आप ऐसी जगह गाड़ी पार्क (Car Parking Tips) कर रहे हैं, जहां पर अक्सर कार को आगे-पीछे करके दूसरी गाड़ियां निकालनी पड़ती हैं तो आप गाड़ी को न्यूट्रल ही छोड़कर जाएं. ऐसा करने से आपकी गाड़ी को आसानी से आगे-पीछे करके दूसरी कारें निकाली जा सकती हैं. जबकि गाड़ी में ब्रेक लगाकर जाने से बाकी लोगों की गाड़ियां फंस सकती हैं. 


इस गियर में डालना रहता है ठीक


कार एक्सपर्टों के मुताबिक जब भी आप कहीं अपनी गाड़ी पार्क (Car Parking Tips) करें तो देख लें कि वह जगह समतल हो. ढलान वाली जगह पर गाड़ी खड़ी करने से आपकी कार आगे-पीछे खिसक सकती है. इसके साथ ही आप अपनी गाड़ी में पहले गियर (First Gear) या रिवर्स गियर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से वह गाड़ी बिना लुढ़के मजबूती के साथ एक जगह पर जमी रह सकती है.


लगा सकते हैं ये वाला ब्रेक 


आप चाहें तो पहले गियर (Car Parking Tips) के साथ हैंड ब्रेक भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से गाड़ी को डबल सेफ्टी मिल जाती है. फिर चाहे वह कितने भी ढलान पर क्यों न खड़ी हो, वह आसानी से लुढ़केगी नहीं. हैंडब्रेक लगाने से गाड़ी बिल्कुल लॉक हो जाती है और वह हिलती नहीं है. हालांकि अगर आप लंबे समय के लिए गाड़ी पार्क में लगा रहे हैं तो हैंड ब्रेक नहीं लगाना चाहिए. 


क्या बड़े गियर लगाने चाहिए?


गाड़ी पार्क (Car Parking Tips) करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसे किसी भी हालत में बड़े गियर (Higher Gear) में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से वह आसानी से लुढ़क सकती है. जिससे आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए उसे हमेशा पहले गियर में ही डालना चाहिए, जिससे वह आगे बढ़ सके.