Maruti Best Selling Car: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) नंबर वन कंपनी है. सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में आमतौर पर हर महीने 7 कारें अकेले मारुति सुजुकी की रहती हैं. मार्च महीने में मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसकी 17,559 यूनिट्स बिकी हैं. इसी तरह दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) और तीसरे पर मारुति ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) रही है. हालांकि कंपनी की एक सस्ती कार की बिक्री में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली है. कभी टॉप लिस्ट में शामिल रहने वाली यह कार मार्च महीने में लुढ़ककर 14वें पायदान पर पहुंच गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक आधी हुई कार की सेल्स
दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) है. Maruti Alto जनवरी महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. इसके बाद फरवरी 2023 में भी मारुति ऑल्टो की 18 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी और यह तीसरे पायदान पर रही थी. लेकिन मार्च महीने में मारुति ऑल्टो की सिर्फ 9,139 यूनिट्स बिक सकी हैं. इस तरह मारुति ऑल्टो बीते महीने टॉप लिस्ट में लुढ़ककर 14 नंबर पर आ गई. 


क्यों गिरी बिक्री
दरअसल, अभी तक मारुति सुजुकी ऑल्टो दो मॉडल्स - Maruti Alto 800 और Maruti Alto K10 में आती थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने ऑल्टो 800 को बंद करने का फैसला कर लिया है. अभी इस कार की सिर्फ वहीं यूनिट्स बेची जा रही हैं जो स्टॉक में बची हैं. इसके बंद होने की वजह 1 अप्रैल से लागू हुए बीएस6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स हैं. ऐसे में अचानक इस कार की बिक्री में गिरावट देखी गई है. 


आपको बता दें कि मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.13 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 800 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 48PS और 69Nm जेनरेट करता है. इसी तरह मारुति ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.96 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1000 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 67PS और 89Nm जेनरेट करता है. दोनों ही कारें सीएनजी किट ऑप्शन के साथ आती हैं. सीएनजी किट के साथ ऑल्टो के10 का माइलेज 31.59 किमी प्रति किग्रा तक पहुंच जाता है. 


 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|