Maruti Suzuki Car Sales: सितंबर का महीना कार मेकर कंपनियों के लिए शानदार रहा है. मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, और हुंडई तक ने पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है. मारुति सुजुकी एक बार फिर देश की नंबर वन कार मेकर बन गई है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री दोगुना बढ़कर 1,76,306 यूनिट्स रही है. सितंबर 2021 में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की भारी किल्लत होने से कंपनी 86,380 यूनिट्स की ही सप्लाई कर पाई थी. इस तरह कंपनी ने 104% से ज्यादा की ग्रोथ की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाड़ी ने चमकाई किस्मत
बता दें कि मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी ब्रेजा का नया अवतार और अपनी पहली मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया है. नई ब्रेजा अगस्त महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. वहीं ग्रैंड विटारा की बात करें तो लॉन्च से पहले ही कंपनी को इसकी 55,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थीं, जिससे इसकी डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड 5.5 महीने तक पहुंच गया है. यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है, जो 28kmpl का माइलेज ऑफर करती है. 


मारुति सुजुकी ने कहा कि आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री भी बढ़कर 29,574 यूनिट्स हो गई जो एक साल पहले 14,936 यूनिट्स थी. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले वर्ष सितंबर की 20,891 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 72,176 यूनिट्स हो गई. सितंबर में मारुति सुजुकी ने ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18,459 यूनिट्स से बढ़कर 32,574 यूनिट्स हो गई.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर