Mahindra या Tata नहीं, फिर ये कार कंपनी बनी नंबर-1, लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदी इसकी कारें
Car Sales: कार विनिर्माताओं के लिए इस साल नवंबर अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा है. त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भी निजी उपयोग के लिए वाहनों की मजबूत मांग बनी हुई है, जिससे 2022 में रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Car Sales Report: कार विनिर्माताओं के लिए इस साल नवंबर अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा है. त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भी निजी उपयोग के लिए वाहनों की मजबूत मांग बनी हुई है, जिससे 2022 में रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रमुख वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने बताया कि पिछले महीने उनकी थोक बिक्री में उछाल आया है. किआ इंडिया, होंडा कार्स, स्कोडा और एमजी मोटर ने भी पिछले महीने मजबूत बिक्री दर्ज की. इसके साथ ही, यात्री वाहन उद्योग ने नवंबर में अब तक की सबसे अच्छी वृद्धि दर्ज की. हालांकि, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और निसान ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि यानी नवंबर 2022 में नवंबर 2021 के मुकाबले उनकी थोक बिक्री घटी है.
मारुति सुजुकी की बिक्री
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल थोक बिक्री नवंबर, 2022 में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,59,044 इकाई रही. कंपनी ने कहा कि उसने नंवबर, 2021 में डीलरों को 1,39,184 वाहनों की आपूर्ति की थी. बयान में कहा गया है कि इस दौरान एमएसआई की घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 इकाई रही. उसने नवंबर, 2021 में 1,17,791 इकाइयों की बिक्री की थी.
हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री
हुंडई ने बताया कि पिछले साल नवंबर में 37,001 इकाइयों की तुलना में नवंबर 2022 में उसकी थोक बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 48,003 इकाई हो गई. हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 2022 में रिकॉर्ड घरेलू बिक्री दर्ज करने के लिए तैयार है.
टाटा और महिंद्रा की बिक्री
टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने (नवंबर 2022) 55 प्रतिशत बढ़कर 46,037 इकाई रही. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 29,778 इकाई था. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री नवंबर में 56 प्रतिशत बढ़कर 30,392 इकाई रही.
किआ की बिक्री
किआ ने नवंबर 2022 में 24,025 यूनिट की बिक्री की है. पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह 69 फीसदी की ग्रोथ है. किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री तथा विपणन के प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि ग्राहकों की भावनाओं में सुधार और मांग में बढ़ोतरी के चलते कंपनी इस साल रिकॉर्ड बिक्री दर्ज कर सकती है.
होंडा की बिक्री
होंडा की बिक्री समीक्षाधीन अवधि (नवंबर 2022) में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 7,051 इकाई रही. होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन और बिक्री) युइची मुराता ने कहा कि अपेक्षाकृत बेहतर आर्थिक संभावनाओं की वजह से त्योहारी सत्र के बाद भी कारों की मांग अच्छी बनी हुई है.
अन्य कार निर्माताओं की बिक्री
स्कोडा ऑटो इंडिया ने बताया कि नवंबर 2022 में बिक्री दोगुनी होकर 4,433 इकाई हो गई. इसी तरह एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 4,079 इकाई रही. वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की थोक बिक्री नवंबर 2022 में 10 प्रतिशत घटकर 11,765 इकाई रही. इसी तरह निसान ने भी बिक्री में कमी की बात कही.
(इनपुट- भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं