Under 10 Lakh Cars With 6 Airbags: सेफ्टी... एक ऐसा पहलू है, जिसे हर ग्राहक को कार खरीदने से पहले जहन में जरूर रखना चाहिए. जब खरीदने के लि कार फाइनल करें, तो इस डिसीजन मेकिंग में सेफ्टी को जरूर इंपोर्टेंस दें. किसी कार को सेफ बनाने के लिए उसके स्ट्रक्चर की मजबूती के साथ-साथ मल्टीपल फीचर्स भी दिए जाते हैं. इनमें सबसे कॉमन फीचर एयरबैग है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में हर कार के लिए दो एयरबैग अनिवार्य हैं. यानी, जो भी कार लॉन्च होगी, उसमें दो एयरबैग जरूर ही दिए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनियां अपनी मर्जी से ज्यादा एयरबैग भी दे सकती हैं. अभी भारत में बहुत सी कारें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग के साथ आने लगी हैं. ऐसे में अगर आप कोई सस्ती 6 एयरबैग वाली कार खरीदना चाहते हैं तो हमने ऐसी कुछ कारों की लिस्ट बनाई है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है.


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस- इसकी कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


हुंडई एक्सटर- इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


हुंडई ऑरा- इसकी कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


हुंडई आई20- इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


हुंडई वेन्यू- इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


टाटा नेक्सन- इसकी कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


इन सभी कारों के सभी वेरिएंट्स में कम से कम 6 एयरबैग मिलते हैं क्योंकि इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड आते हैं. कार में 6 एयरबैग होने से उसमें बैठे लोगों की सेफ्टी बढ़ती है. इनसे दुर्घटना के समय गंभीर चोट लगने की संभावना कम हो जाती है.